फोक मीडिया के कलाकार करेंगे प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार
जनवक्ता ब्यूरो, बिलासपुर
प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियो, कार्यक्रमों, योजनाओं बारे लोगों को जागरूक करने के लिए 22 जनवरी से प्रदेश व्यापी विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत फोक मीडिया ग्रुप के कलाकारों द्वारा जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों की पंचायतों में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने दी। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर की विधान सभा सदर में 22 जनवरी को ग्राम पंचायत निचली भटेड़ व कुड्डी, 23 जनवरी को बामटा व बल्ह-बल्हवाणा, 24 को रघुनाथपुरा व नौणी, 25 जनवरी को चान्दपुर व कन्दरौर में कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें जबकि 26 जनवरी को मल्यावर व रोहिण, 27 जनवरी को हरलोग व चलैहली, 28 जनवरी को हवाण व तल्याणा, 29 जनवरी को सिहडा व बंदला, 30 जनवरी को बिनौला व दियोली, 31 जनवरी को बैरी रजादिंया व बरमाणा तथा 01 फरवरी को पंजगाई व धारटटोह में प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं में 22 जनवरी को तडौन व डंगार, 23 जनवरी को कोट व हटवाड़, 24 जनवरी को हम्बोट व पंतेहड़ा, 25 जनवरी को गाहर व पट्टा , 26 जनवरी को मरहाणा व घंडालवी, 27 जनवरी को लैहड़ी सरैल व पड़यालग, 28 जनवरी को भराड़ी व भपराल, 29 जनवरी को सेऊ व कसारू, 30 जनवरी को दाबला व कोठी, 31 जनवरी को पपलाह व कपाहड़ा, तथा 01 फरवरी को गतवाड़ व छत में कार्यक्रम अयोजित होगें।
उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में विधान सभा क्षेत्र झण्डुता में 22 जनवरी को ग्राम पंचायत झण्डुत्ता व बलघाड़, 23 जनवरी को भड़ोलियां व मलागण, 24 जनवरी को कलोल व जेंजवी , 25 जनवरी को डुडियां व धनी, 26 जनवरी को नघयार व सनीहरा, 27 जनवरी को कुलज्यार व कोसरिंया , 28 जनवरी को दसलेहड़ा व झबोला, 29 जनवरी को बरठीं व बड़गांव, 30 जनवरी को समोह व रोहल, 31 जनवरी को जांगला व बडोल, 1 फरवरी को गेहड़वीं व बैरीमियां मे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी में 22 जनवरी को ग्राम पंचायत मैथी व दयोथ, 23 जनवरी को रानीकोटला व साइखारसी , 24 जनवरी को छकोह व सोलधा, 25 जनवरी को जुखाला व टोबा, 26 जनवरी को सुई-सुरहाड़ व स्योला, 27 जनवरी को राजपुरा व छड़ोल, 28 जनवरी को टाली व कुटैहला, 29 जनवरी को टरवाड़ व सवाहण 30 जनवरी को घवाडल व मंडयाली, 31 जनवरी को कोडावाला व बैहल, 1 फरवरी को बस्सी व कोलांवाला टोबा, 2 फरवरी को दबट व मजारी में कार्यक्रम अयोजित किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि फोक मीडिया के कलाकारों द्वारा प्रति दिन दो-दो पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रथम कार्यक्रम प्रातः 11 बजे तथा दूसरा कार्यक्रम सायं 3 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित ग्राम पंचायत प्रधानों, सचिवों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार योजनाओं को जन-जन तक पहंुचाने के लिए अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।