21 जनवरी से आरम्भ होगी प्री जनमंच गतिविधियां
4 प्री जनमंच शिविरों के होंगे आयोजन
जनवक्ता ब्यूरो, बिलासपुर
विभागीय अधिकारी व सम्बन्धित पंचायतो के सचिव प्री- जन मंच शिविरों के लिए निर्धारित पंचायतों में निर्धारित दिन, समय व शिविर स्थल पर पहुंचकर निर्धारित योजनाओं के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तत्परता से कार्य करें। यह दिशा निर्देश उपायुक्त विवेक भाटिया ने देते हुए कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों में बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के बारे लोगों को जागरूक करें तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ देकर लाभान्वित करें ताकि शतप्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्ह्ति 8 पंचायतें जिनमें कन्दरौर, चांदपुर, निचली भटेड़, कुड्डी, बामटा, बल्ह बल्हवाणा, रघुनाथपुरा तथा नौणी शामिल है में निर्धारित योजनाओं का जनमंच से पूर्व शतप्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 फरवरी को सदर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्दरौर के प्रांगण में जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनमंच से पूर्व दिनांक 21 जनवरी से 4 प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कैंपो का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यक्रमों में सभी विभागों के अधिकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक करेगें।
उन्होंने कहा कि प्री जनमंच शिविरों का आयोजन 21 जनवरी को प्रातः 10 से 1 बजे तक ग्राम पंचायत कन्दरौर तथा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक ग्राम पंचायत चांदपुर में किया जाएगा जबकि 22 जनवरी को प्रातः 10 से 1 बजे तक ग्राम पंचायत निचली भटेड़ तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक ग्राम पंचायत कुड्डी में आयोजित होगा। उपायुक्त ने बताया कि 23 जनवरी को प्री जनमंच शिविरों की श्रृखंला में प्रातः 10 से 1 बजे तक ग्राम पंचायत बामटा तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक ग्राम पंचायत बल्ह बल्हवाणा और 24 जनवरी को ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में प्रातः 10 से 1 बजे तक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक ग्राम पंचायत नौणी में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जाएगा तथा स्थानीय लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के समाधान के अतिरिक्त हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जन जाति व पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अस्थाई भवन की मुरम्मत, कानूनी सहायता, फ्रिडम फाईटर पैंशन, महिला मंडलों व युवक मंडलों के पंजीकरण, बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के ऋण, भूमि विकास व भू संरक्षण कार्य, बन्दूक व ड्राईविंग लाईसैंस के आवेदन पत्र भरने, लाईसैंस नवीनीकरण के दस्तावेजी कार्यों के अतिरिक्त जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण, डिजीटल राशन कार्ड बनाने व बेटी है अनमोल, 70 वर्ष की आयु की सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गृहणी सुविधा योजना से सम्बन्धित मामलों के अतिरिक्त जीवन बीमा से सम्बन्धित दस्तावेज पूर्ण करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।