शिलान्यासों के ऊपर शिलान्यास करने के नए रिवाज किए जा रहे पैदा
चुनाव निकट देख कर भाजपा एम्स की जमीन पर कर रही राजनीति
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जब जब चुनाव आते हैं तब तब जनता को ठगने की नीयत से भारतीय जनता पार्टी के नेता एम्स की जमीन पर कोई ना कोई नौटंकी करने पहुंच जाते हैं । यह बात पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता शिलान्यासों के ऊपर शिलान्यास करने के नए रिवाज पैदा कर रहे हैं। एम्स का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना द्वारा प्रधानमंत्री ने किया था अब उसी संस्थान एम्स का भूमि पूजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा फिर से रखा गया है। सरकारी खजाने के ऊपर बोझ डाल कर आम जनता को एक बार फिर से बेबकूफ बनाया जा रहा है। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से सवाल किया है कि जब एम्स का शिलान्यास किया जा चुका है तो फिर से यह ड्रामा करने की क्या जरूरत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिलान्यास के एक साल तक बजट जारी नहीं किया
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिलान्यास के एक साल के पश्चात तक बजट जारी नहीं किया जबकि वीरभद्र सिंह की सरकार ने चार वर्ष पूर्व जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम पर करके कैबिनेट में फैसला लिया था कि एम्स जैसा संस्थान हिमाचल प्रदेश के मध्य बिलासपुर में खुलेगा । उन्होंने कहा कि उस समय भाजपा के नेता यह बहाने लगाते रहे कि एम्स के लिए जमीन पर्याप्त नहीं है। हैरानी की बात यह है कि जब प्रधानमंत्री से शिलान्यास करवाया तब पूरी जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम नहीं थी। उस समय चुनाव सिर पर थे और केवल वोट बटोरने की नीयत से प्रधानमंत्री की रैली करवाई गई थी। अब एक बार फिर से वही नाटक दोहराया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कोठीपुरा में भूमि पूजन के बहाने लोगों को ठगने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन करना तो ठेकेदार का काम है। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या एम्स की बनने वाले भवन के ऊपर प्रधानमंत्री की शिलान्यास पट्टिका लगेगी या 21 तारीख को जेपी नड्डा द्वारा किए जाने वाले भूमि पूजन की । उन्होंने कहा कि इससे तो लग रहा है कि शिलान्यास की दो-दो पट्टिकाएँ लगाई जाएंगी जो प्रधानमंत्री द्वारा किए गए शिलान्यास का भी अपमान है।
जेपी नड्डा ने हमेशा बिलासपुर की जनता को ठगा
ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा ने हमेशा बिलासपुर की जनता को ठगा है वन 2018 में फिर जनता को ठगने की नीयत से बिलासपुर में आए और लोगों को कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं भाजपा का विधायक बनाओ। अब जनता विधायक और जेपी नड्डा को ढूंढ रही है । दूर-दूर तक यह दोनों नेता जनता को नसीब नहीं हो पा रहे हैं। लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा को जनता से माफी मांगनी चाहिए कि वह हमेशा झूठ की राजनीति करते आए हैं और छल कपट का सहारा लेकर उन्होंने जनता को मुख्यमंत्री बनने का सुनहरा सपना दिखाया था जो पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा के 6 साल के कार्यकाल को देखा जाए तो उनकी सांसद निधि सिरमोर, कुल्लू, मंडी तथा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के क्षेत्रों को बांटी गई है बिलासपुर सदर के लिए एक भी पैसा नहीं दिया गया जहां की जनता ने उनको तीन बार विधायक व मंत्री बनाया उनको ठेंगा दिखाया गया है।
वन भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र आज तक जारी नहीं हुआ
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष विधानसभा चुनावों का फायदा उठाने की नीयत से बिलासपुर में वीरभद्र सिंह सरकार द्वारा दी हुई जमीन के ऊपर एम्स का शिलान्यास किया था और जनसभा करके लोगों से वायदा किया था कि 2020 तक एम्स बनकर तैयार हो जाएगा लेकिन कांग्रेस सरकार ने जो 800 बीघा जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम पर करवाई थी उसके इलावा जो वन भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र जो केंद्र सरकार से प्राप्त होना था वह आज तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा केंद्र सरकार जारी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि पता तो यह भी चला है कि जिस नागार्जुन कंपनी से एम्स को बनाने का ठेका हुआ है उसक साथ भी एग्रीमेंट नहीं हो पाया है।