कोटला पंचायत ने बंदला पंचायत की टीम को हराया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर में चल रहे सांसद महाखेल कुंभ की क्रिकेट स्पर्धा में झंडूता ब्लाक और सदर ब्लाक के फाइनल मैच ऐतिहासिक लुहणु क्रिकेट मैदान में खेला गया। जिसमें सदर ब्लाक की ओर से कोटला पंचायत ने बंदला पंचायत की टीम को हराकर खिताब को अपने नाम किया। विजेता टीम को 11 हजार रूपए नकद इनाम राशि प्रदान की गई जबकि उपविजेता को 5 हजार रूपए इनाम के तौर पर दिए गए। जबकि तीसरे स्थान पर रहे कोठीपुरा को 21 सौ और चौथे स्थान पर रहे माकड़ी मारकंड पंचायत की टीम को 21 सौ रूपए दिए गए। वहीं दूसरी ओर झंडूता ब्लाक के फाइनल मैच में बरठीं सीनियर टीम ने बल्हसीहणा पंचायत को शिकस्त दी। तीसरे व चौथे स्थान पर झंडूता व घंडीर की टीमें रही। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा झंडूता के महामंत्री दिनेश चंदेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेताओं को इनाम बांटे। उन्होंने अपने संबोधन में खेल महाकुंभ सदर ब्लाक के संयोजक पवन ठाकुर, सह संयोजक जितेंद्र ठाकुर, मीडिया प्रभारी सतीश ठाकुर, मनोहर ठाकुर, अश्वनी ठाकुर और झंडूता ब्लाक के संयोजक अजय ठाकुर, सह संयोजक यशपाल राणा को दोनो ब्लाकों में खेल महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी, साथ में खेल महाकुंभ के दौरान विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी निभाने वाली टीमों और उनके खिलाड़ियों को भी इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा उनके उच्जवल भविष्य की कामना की। चंदेल ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार के अनूठे आयोजन के लिए सांसद अनुराग ठाकुर और उनकी दूरदर्शी सोच की जमकर तारीफ की। बाक्स बिलासपुर में शांतिपूर्ण तरीेके से संपन्न हो रहे सांसद खेल महाकुंभ के लिए आयोजक व खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। अगले चरण में इस संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में अव्वल रही टीमों में मुकाबला होगा। खिलाड़ियों को एक नया मंच व एक्सपोजर देने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर का यह अनूठा प्रयास सराहनीय है।