जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर लेखक संघ और जिला भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 09-10 फरवरी को व्यास सभागार चान्दपूर में लेखक संघ के सदस्यों के लिये दो दिवसीय कार्यशाला होगी । लेखक संघ के महासचिव सुरेन्द्र मिन्हास ने बताया कि दो दिनी कार्यशाला मे हिन्दी कविता लेखन,बाल सहित्य,और लघु कथा लेखन में प्रदेश के जाने माने साहित्याकार लेखन सम्बंधी बारिकियां सिखायेंगे । बैठक मे ये भी फैसला हुआ की कार्यशाला मे संघ के30 के करीब लेखक भाग लेंगे । महासचिव ने आगे कहा कि ये भी चर्चा हुई कि भविषय मे मुन्नी कार्यक्रम मे प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा । कार्यकारिणी ने ये भी फैसला किया कि केहलूर के झैडे व लोक गाथाएँ, हिमाचल के धार्मिक स्थल,और हमारे धाम, ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ विषयों पर तीन पुस्तकें अक्तूबर तक छप कर पाठकों को देने का संकल्प लिया गया। बैठक मे प्रधान,महासचिव,कोषाध्यक्ष के अलावा 24 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।