जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण तत्परता व कर्तव्य निष्ठा से यदि प्री- जन मंच शिविरों में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें तो क्षेत्र की अधिकांश समस्याओं का हल सुगमता से संभव हो जाएगा। यह उद्गार नवम् जनमंच कार्यक्रम के लिए आयोजित किए जा रही प्री जनमंच गतिविधियों के तहत निचली भटेड़ तथा कुडडी में आयोजित शिविर के दौरान उपायुक्त विवेक भाटिया ने प्रकट किए। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित पंचायतों में विभागों के द्वारा शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि स्थानीय लोगों को उनके घर-द्वार पर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाए ताकि पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यह सुखद आश्चर्य की बात है कि जिला में अब तक आयोजित 8 जनमंच कार्यक्रमों के लिए लगाए गए प्री-जनमंच शिविरों में लोगों ने बढ़चढ कर भाग लिया तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारियों को प्राप्त कर उनका लाभ उठाकर लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच कार्यक्रमों में निर्धारित 8 योजनाओं के कार्यन्वयन कर शत्प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह सके। उन्होंने निर्धारित 8 योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागीय अधिकारी प्री-जनमंच गतिविधियों में बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के बारे लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इन शिविरों में पहुंचकर योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी हासिल करें तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करें ताकि शतप्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम विधान सभा सदर बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्दरौर में 3 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को प्री-जनमंच शिविर 10 बजे बामटा तथा 2 बजे बल्ह-बल्हवाणा, 24 जनवरी को 10 बजे रघनाथपुरा तथा 2 बजे नौणी तथा 28 जनवरी को 10 बजे कन्दरौर तथा 2 बजे चांदपुर ग्राम पंचायतों में प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा, बी.डी.ओ. सदर गौरव धीमान, स्थानीय प्रधान, विभिन्न पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि, पंचायत संचिव तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।