गीत संगीत व नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोक कलाकारों ने किया लोगों को जागरूक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणाकारी नीतियां, कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत 22 जनवरी को जिला बिलासपुर की चारों विधान सभा क्षेत्रों में नुक्कड नाटकों, गीत संगीत व लोक गाथाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस अभियान के तहत महासंगम थिएटर ग्रुप बिलासपुर के कलाकारों ने सदर बिलासपुर की ग्राम पंचायत नीचली भटेड और कुडडी में, विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत मैथी और दयोथ में पटियाल म्यूजिकल ग्रुप डंगार ने तथा विधान सभा क्षेत्र घुमारवी में अमर ज्योति संास्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों ने तडौन और डंगार में तथा इसी श्रृखला में विधान सभा क्षेत्र झण्डुता में नटराज कला मंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत झण्डुता और बलघाड़ में लोगों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में नुक्कड नाटकों, लघु नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से सेवा व सुशासन की अनूठी पहल व जनमंच कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। फोक मीडिया कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, देवभुमि दर्शन योजना के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी।