• Tue. Nov 26th, 2024

जसवां परागपुर में लोक निर्माण और आईपीएच के नए मण्डल खोले जाएंगेः मुख्यमंत्री

Byjanadmin

Jan 22, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
कांगड़ा जिले के रक्कड़ में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग का उप-मण्डल और जसवां प्रागपुर में लोक निर्माण और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के नए मण्डल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांगड़ा जिले के कोटला बेहड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री का आज जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा होना था, लेकिन शिमला में भारी बर्फबारी के कारण यह दौरा नहीं हो सका।
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में अग्निशमन केन्द्र और राजकीय माध्यमिक स्कूल कस्बा जागीर को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों का संतुलित और एक समान विकास सुनिश्चित कर रही है तथा उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है, जो किन्ही कारणों से उपेक्षित रह गए थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि संसारपुर टेरेस औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधियों का केंद्र है और सरकार क्षेत्र में उद्यमियों को सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार केवल उन औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहित कर रही है, जो पर्यावरण मित्र हैं तथा जिनमें राज्य के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की अपार संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सौभाग्यशाली है कि राज्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उदार सहायता के कारण राज्य सरकार को एक वर्ष की अवधि में 9500 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी केंद्रीय परियोजनाओं की मंजूरी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य में विकास की गति में और तेजी आएगी।
इससे पहले, उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री की ओर से संसारपुर टैरेस में मॉडल आईटीआई, अमरोह में 62 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराज्जीय कनेक्टिविटी पुल तथा राजकीय डिग्री कॉलेज कोटला बेहड़ की आधारशिलाएं रखी।
उद्योग मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र के लिए विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
सांसद अनुराग ठाकुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला तथा विधायक गगरेट राजेश ठाकुर भी इस अवसर पर कोटला बेहड़ में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *