• Sat. Nov 23rd, 2024

शिमला और उत्तराखंड के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी

Byjanadmin

Jan 22, 2019

नाहन, चंबा व मंडी में बारिश भी देखने को मिली

सोलन में कई सालों के बाद गिरी बर्फ

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पहाड़ों पर हो रही ताजा बर्फबारी ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है । बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर से लेकर शिमला और उत्तराखंड के कई इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है । बर्फबारी की वजह से इन इलाकों में पारा कई डिग्री नीचे गिर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऊपरी इलाकों में इसी तरह से बर्फबारी जारी रह सकती है।

लोकप्रिय पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और डलहौजी में रातभर हुई बर्फबारी के चलते चारों ओर बर्फ की चादर बिछी नजर आ रही है।
इस बार तो सोलन में भी बर्फबारी देखने को मिली है।इसके चलते कुछ अंदरूनी हिस्सों में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया, लेकिन पर्यटकों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल है, वे बर्फ के गोले बनाकर और एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंककर इसका लुत्फ ले रहे हैं। धर्मशाला व पालमपुर में भी बर्फबारी हुई है। अन्य स्थलों, नाहन, चंबा व मंडी में बारिश भी देखने को मिली। राज्य के निचले और मध्यम पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर बारिश हुई है । मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में सोमवार तक राज्य में और बर्फबारी व बारिश होने की बात कही है। शिमला में 15.8 मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *