लुटेरों ने इससे पहले नालागढ व रामशहर में भी की थी चोरी
अब बीबीएन में लूट को अंजाम देना नहीं होगा आसान
जनवक्ता ब्यूरो, बददी
बद्दी पुलिस ने गोली मार कर लूट को अंजाम देने वाले लूटेरे इससे पहले भी यहां से चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने गोली कांड में लुटेरों से ढाई लाख रुपये रिवकर कर लिया है। जल्द ही पूरा पैसा वसूल लिया जाएगा।
बद्दी पुलिस अब तकनीकी दृष्टि के काफी मजबूत होने से अब यहां से चोरी व लूट को अंजाम देकर भागने वाले लुटेरे अब सुरक्षित नहीं है। 7 जनवरी को बद्दी में हुआ गोली कांड एक ब्लाईंड मामला था लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से इसे खोज कर यह साबित कर दिया है कि अब चोरों के लिए बद्दी पुलिस से बच निकलना संभव नहीं है। पुलिस ने लुटूरों से जहां ढाई लाख की रिवकरी की है। वहीं इन आरोपियों ने नालागढ में एक व्यक्ति से 64 हजार रुपये लूटने तथा रामशहर थाने के तहत एक बाइक को चोरी किया था। जिसका मामले नालागढ व रामशहर थाने में दर्ज है।
एसपी बिंदू रानी सचदेवा ने बताया कि संडोली स्थित राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ गोली कांड पूरी तरह से ब्लाईंड था लेकिन पुलिस के अथक प्रयासों से इसमें सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि चोरों ने रामशहर व नालागढ़ में हुई चोरी की घटनाओं को कबूला है और अभी और चोरियों का पर्दापाश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नालागढ़ में तेजाब कांड में आरपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है और जल्द ही इसमें भी सफलता मिलेगी। उन्होंने व्यापार वर्ग से अपील की है कि अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जिससे चोर यहां से चोरी का अंजाम देने के बाद बच कर नहीं जा सके। गोली कांड में भी एक स्थानीय ग्रामीण के सीसीटीवी कैमरे के चलते चोरों को पकडने में काफी सफलता मिली है।
बददी विकास मंच के अध्यक्ष बेअंत सिंह ठाकुर, लघु उद्योग भारती फार्मा विंग के सलाहकार चिरंजीव ठाकुर, चेयरमैन सतपाल जस्सल ने पुलिस की कार्यप्रणाली की तारिफ करते हुए कि अगर पुलिस ऐसे की कार्य करती रही तो आने वाले समय में चोर चोरी करने से पहले दस बार सोचेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं ने नशे के प्रति बढ़ती प्रवति के चलते भी कई युवा नशे की चपेट में आ रहे थे लेकिन सरकार ने जबसे नशे के छोटे मामले भी दर्ज करने व जमानत पर न छोडने का फैसला लिया इससे आने वाले समय में युवाओ इससे भी पीछे हटेंगे।