• Tue. Nov 26th, 2024

प्री जनमंच शिविरों में मौके पर किया जा रहा लोगों की समस्या का समाधान : प्रियंका वर्मा

Byjanadmin

Jan 23, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विधान सभा क्षेत्र सदर बिलासपुर में आयोजित किए जाने वाले नवें जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत बामटा तथा बल्ह बल्हवाणा में प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया। यह जानकारी एसडीएम प्रियंका वर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों में अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच की गतिविधियों में लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है तथा मौके पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाकर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि निचली भटेड़ में आयोजित शिविर में लोगों की विभिन्न दस्तावेजी कार्यो के तहत 15 इंतकाल तथा 5 प्रमाण पत्र और कुड्डी में 7 इंतकाल तथा 2 प्रमाण पत्र मौके पर ही बनाकर जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि तरेड़, कोठी, बैहना-ब्राहमणा, खेरियां लूहणू, चैहड़ी, चिल्ला, सुंगल में 10 लोगों को इंतकाल जारी किए गए। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा एक बूटा बेटी के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया तथा लोगों को शपथ दिलाई गई और पोस्टर वितरण करके बेटी की महता के बारे में बताया।
इस मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के फोक मीडिया के कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी गीत, संगीत व नाटकों के माध्यम से लोगों को दी।
इस अवसर पर बीडीओ सदर गौरव धीमान, तहसीलदार सदर जय गौपाल, खाद्य अपूर्ति अधिकारी पवन कुमार शर्मा, एसडीओ आईपीएच पुनीत शर्मा, के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *