डाकघर समेत चार घर जल कर राख
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के छतरी बाजार में दो घंटे पहले भयानक अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान हो गया है।
इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने का संमाचार नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन अधिक आग एलपीजी सिलेंडर के लीक हो जाने से लगी बताई जा रही है। अभी तक प्राप्त हुए समाचारों के अनुसार बताया जा रहा है कि डाकघर समेत चार मकान जलकर राख हो गए हैं। आग से अब तक करोड़ों रुपये के नुकसान का आकलन है। आग पहले बाजार के एक मकान के भड़की। इसके बाद मकान में रखे एलपीजी सिलिंडरों भी आग की चपेट में ले लिया। सिलेंडर के फटने के बाद आग ने अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से सिलिंडरों के फटने के धमाकों से लोगों में दहशत का माहौल है। जिला प्रशाशन मोके पर राहत कार्य देख रहा है।