शहीदों के सेना के नम्बर, रैंक और नाम की अशुद्धि
बिलासपुर
ऐसा कोई भी शहीद सैनिक हो जिसका नाम पुरानी युद्ध स्मारक पटिका में अकिंत है परन्तु सेना के नम्बर, रैंक तथा नाम में कोई त्रुटि हो तो उसे समय रहते ठीक किया जा सके। यह जानकारी उप निदेशक सैनिक कल्याण बिलासपुर मेजर सुशील कौण्डल ने देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में नए वार मैमोरियल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि बिलासपुर के जो सैनिक युद्धों के दौरान या विभिन्न आप्रेशनों में शहीद हुए है उनके नाम नए बनने वाले युद्ध स्मारक पटिका में पुनः अकिंत किए जा रहे है। उन्होनें आग्रह किया कि जिला बिलासपुर में ऐसा कोई भी शहीद सैनिक हो जिसका नाम पुरानी युद्ध स्मारक पटिका में अकिंत है परन्तु सेना के नम्बर, रैंक तथा नाम में कोई त्रुटि हो तो उसे समय रहते ठीक किया जा सके। उन्होने बताया कि ऐसा कोई शहीद परिवार हो जिसे लगता है कि पुरानी युद्ध पटिका में शहीद के नाम में कोई अशुद्धि है तो वह परिवार सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बिलासपुर में 31 जनवरी 2019 तक आकर या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01978222343 पर सम्पर्क करें, ताकि उस शहीद सैनिक का नाम नए बनने जा रहे युद्ध स्मारक की पटिका में सही अकिंत किया जा सके।