• Tue. Nov 26th, 2024

प्रदेश सरकार राज्य को खुशहाली की नई राह पर ले जाने की दिशा में प्रयासरत

Byjanadmin

Jan 24, 2019

जिला की आठ पंचायतों में फोक मीडिया ग्रुपों द्वारा किया गया लोगों को जागरूक

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
प्रदेश सरकार की जनकल्याणाकारी नीतियांे, कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत जिला बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत छकोह और सोलधा, सदर बिलासपुर की ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा और नौणी में, विधान सभा क्षेत्र घुमारवी की ग्राम पंचायत हम्बोट और पंतेहडा में तथा इसी श्रृखला में विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत कलोल और जेजवीं में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान नुक्कड नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए कलाकारों ने बताया कि सरकार ने लोगों की आशाओं एंव आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढाया है। आवश्यकता आधारित जनसेवाओं का विस्तार तथा मौजूदा संस्थानों को संदृढ एंव स्तरोन्नत करने में भी पहल की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति तथा विधुत क्षेत्र को वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप सुदृढ किया जा रहा है। प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हुआ है। प्राथमिक पाठशालाओं में प्री-नर्सरी कक्षाएं आरम्भ की गई है। उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार राज्य को खुशहाली की नई राह पर ले जाने की दिशा में प्रयासरत है। पर्यटन क्षेत्र को पहली बार नई पहचान मिली है। ऊर्जा में निजी निवेश को बढावा देने के लिए नियमों का सरलीकरण किया गया है। प्रदेश में उद्योगों की स्थापना तेजी से हो, इसके लिए कानूनों को पारदर्शी एंव आॅनलाइन किया गया है। इसके अतिरिक्त फोक मीडिया कलाकारों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, देव भूमि दर्शन योजना, मेधा प्रोत्साहन योजना, अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती इत्यादि योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारियां दी। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी ना. सदर प्रियंका वर्मा, वी.डी.ओ. सदर गौरव धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा प्यारे लाल चौधरी तथा ग्राम पचंायत कलोल प्रधान बलवीर सिंह, उपप्रधान राजकुमार कौशल, पंचायत सचिव सुनील कुमार तथा ग्राम पंचायत हम्बोट प्रधान नरेश कुमारी धीमान, उपप्रधान सुनील कुमार व ग्राम पंचायत पंतेहडा प्रधान शीतल भारद्वाज के अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, आंगनबाडी कार्यकर्ता, महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *