मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व सीएम के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा
जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरभद्र सिंह के बहान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से विधानसभा में महेंद्र सिंह ठाकुर सबसे वरिष्ठ नेता हैं। जबकि कांग्रेस की तरफ से वीरभद्र सिंह सबसे वरिष्ठ हैं, लेकिन आजकल कांग्रेस में उनकी कोई कद्र नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि आजकल कांग्रेसी एक दूसरे का सिर फोड़ने पर उतारू हुए हैं। कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी पर जश्न मनाने का जो कार्यक्रम रखा गया था वह सिर फोडू कार्यक्रम में तबदील हो गया। जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का सिर फोडू कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार से जारी रहने वाला है।
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सीएम
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की संस्कृति और सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेसियों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चलाई उससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेसी आपस में ही लड़ने में मस्त और व्यस्त हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजयुमो के युवा नेता कांग्रेसियों के कार्यक्रम स्थलों के बाहर हेलमेट का स्टॉल लगाने की सोच रहे हैं और वहां पर एक फट्टा टांगेंगे कि कार्यक्रम में हेलमेट पहनकर जाईए नहीं तो सिर फूट सकता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में इन दिनों सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। कोई जब उनसे एकजुट होने का कारण पूछता है तो वह मोदी जी को हटाना अपनी एकजुटता का कारण बताते हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि देश को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी मजबूत शखसियत की जरूरत है और ऐसे में चाहे सारा विपक्ष एकजुट क्यों न हो जाए भाजपा को कोई नहीं हरा सकता। जयराम ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह से आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट करने की अपील भी की ताकि विपक्ष को इसका करारा जबाव दिया जा सके।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर भी विपक्ष पर जमकर बरसे। समारोह में कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा, विपिन परमार और जिला के अन्य विधायक भी मौजूद रहे।