नागपुर के आदेशों पर एजेंट की तरह काम कर रहे मोदी और शाह
पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पूरी होने वाली योजनाओं को आगे बढ़ा रहे जयराम
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
देश में सरकार अंबानी और अदानी चला रहे हैं और कई कामों पर नागपुर के आदेशों पर अमल हो रहा है जबकि मोदी और शाह केवल मात्र उनके एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। यह बात बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कही। उन्होने कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अभी तक ऐसी कोई भी योजना का उदघाटन नहीं कर पाये हैं , जो उनकी सरकार ने आरंभ की हो और जितनी भी योजनाओं के उदघाटन किए गए हैं ,वे सारी योजनाए पूर्व कांग्रेस सरकार के समय पूरी होने के कगार पर थी । उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में जुमलों की बौछारों से बनी भाजपा सरकार अब दोबारा कभी भी सत्ता में नहीं आएगी जबकि जीएसटी और नोटबंदी के कारण करोड़ों छोटे दूकानदारों और कामगारों को बेरोजगार बना डालने से देश की अर्थब्यवस्था को चौपट कर देने तथा करोड़ों किसानों और नौजवानों को झूठे आश्वासनों से छलने वाली भाजपा से नाराज होने के कारण देश में अब भाजपा का सूपड़ा साफ होना निश्चित है । राठौर ने कहा कि पिछले दिन राहुल गांधी द्वारा प्रियंका को पार्टी महामंत्री बना कर उत्तर प्रदेश कि कमान देने से भाजपा के रीड कि हड्डी टूट गई है जिससे भाजपा में बेचैनी है क्यूँ कि देश उसमें इंदिरा गांधी की छवि देख रहा है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही पार्टी अपने संसदीय उम्मेदवारों की घोषणा करेगी जिसके लिए 31 जनवरी तक सभी इच्छुक नेताओं से नाम आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी नेताओं की सहमति और सहयोग से कांग्रेस पार्टी के राज्य अध्यक्ष बने हैं और उन्हें सुखविंदर सिंह सुकखू सहित पार्टी को संसदीय चुनाव में विजय सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है । शिमला में घटित घटना पर पूछे जाने पर उन्होने कहा कि वह कुछ शरारती तत्वों की कार्यवाही थी जिसके लिए उन्हें पार्टी भरपूर दंड स्वीकार नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में चार अन्य जिलों सिरमौर, सोलन, ऊना और हमीरपुर का दौरा करने के बाद आज वे बिलापुर जिले के दौरे पर हैं। हर स्थान पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भारी उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया है जिसके लिए जहां वे कार्यकर्ताओं के आभारी हैं वहीं वे पार्टी का राज्य अध्यक्ष बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी , आनंद शर्मा ,वीरभद्र सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी आभारी हैं ।
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कि वे केवलमात्र सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा कांग्रेस पार्टी के एजेंडे पर कार्य करते हुए उनके आदेशों -निर्देशों का पालन कर रहे हैं और एक बार फिर से सबको साथ लेकर पार्टी को सत्ता में लाने के लिए दिन -रात प्रयासरत हैं । राठौर ने उन सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को जो किसी भी कारण से इस समय पार्टी से बाहर हैं , बिना किसी शर्त पार्टी में आने का आमंत्रण दिया और कहा कि नेताओं को पार्टी में सम्मान उनके निस्वार्थ भाव से काम करने पर स्वयं ही मिल जाता है जिसकी मिसाल इससे बड़ी और क्या हो सकती है कि वे एक दो बार नहीं बल्कि 6-7 बार पार्टी प्रधानों के साथ महामन्त्री के रूप में वर्षों तक कार्य करते रहे और अब पार्टी ने उन्हें सभी वरिष्ठ नेताओं के समर्थन से राज्य प्रधान पद का सम्मान दिया है ।