बरमाणा व खतेड़ गांवों के लोगों को दी गई जानकारी
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा बरमाणा द्वारा वित्तिय साक्षरता केंद्र घुमारवीं के सौजन्य से बरमाणा व खतेड़ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस वित्तीय साक्षरता शिविर का शुभारंभ वित्तिय साक्षरता समन्वयक राजेंद्र ठाकुर ने किया। शिविर में राज्य सहकारी बैंक की मोबाइल गाड़ी का आगमन हुआ जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मोबाइल गाड़ी में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे एटीएम मशीन एलईडी तथा साउंड सिस्टम थे। शिविर में एफएलसी समन्वयक राजेंद्र ठाकुर के साथ प्रबंधक किरण कुमार, जिला कार्यालय से विशेष तौर आए विशेषज्ञ दिनेश कुमार ने मुख्य रूप से सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर लाई गई मोबाइल गाड़ी का उद्देश्य समझाया गया। प्रबंधक किरण कुमार ने बताया कि बैंक आपके घर द्वार अर्थात हमें नगदी रहित होना चाहिए जिसके ऊपर केंद्र एवं राच्य सरकार बढ़ चढकर लोगों को साक्षर करने में लगी हुई है। प्रबंधक किरण कुमार ने बताया कि शिविर में इलाके की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ा। उन्होंने कहा कि बैंक से संबधित शिकायतों के निपटारे के लिए बैंकिंग लोकपाल में अपनी शिकायते कैसे दर्ज करे इसकी पूरी जानकारी दी गई। लोगों को एलईडी के जरिए बैंक की सुविधा एवं अधिकारों के बारे में भी बताया गया एटीएम मशीन से प्रायोगिक, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन प्रयोग नगदी रहित प्रधानमंत्री जीवन च्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, फसल बीमा योजना, एटीएम प्रयोग व मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर में बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत बरमाणा की प्रधान मंजू मन्हासं, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूह के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।