• Mon. Nov 25th, 2024

मोरसिंघी नर्सरी में मेडल जीतने पर खिलाड़ियों ने किया खुशी का इजहार

Byjanadmin

Jan 25, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जनवरी 2019 के पहले 15 दिनों में हिमचल प्रदेश की 3 महिला हैंडबाल टीमों ने मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। मोरसिंघी नर्सरी में मेडल जीतने पर खिलाड़ियों ने खुशी का इजहार किया। इस सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी व महाराज रणजीत सिंह अवार्डी गौरव सहगल ने भी खासतौर पर मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी का दौरा किया। उन्होंने खिलाड़ियों को हैंडबाल के जरूरी टिप्स दिए। इस अवसर पर व्यास रक्तदाता समिति द्वारा अंडर 14 रजत पदक, अंडर 19 स्वर्ण पदक व वरिष्ठ महिला हैंडबाल प्रतियॉगीता में रजत पदक जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की टीमों में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को सम्मानित अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी गौरव सहगल के कर कमलों द्वारा किया गया। मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की कोच स्नेहलता ने बताया कि गौरव सहगल समय समय और हमारे खिलाड़ियों को हर सम्भव सहायता प्रदान करते रहते है फिर वो खिलाड़ियों की किट, जूट या फिर डाईट सम्बन्धी सामग्री हो। स्नेहलता ने इस अवसर पर गौरव सहगल का उनकी नर्सरी को सहायता करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजीव, सचिन चौधरी, स्नेहलत व व्यास रक्तदाता समिति के अश्य्क्ष करण चन्देल व सचिव अभिषेक डोगरा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *