हिसार, सिरसा व फतेहबाद में 2 जनवरी से 31 मार्च तक होंगे शिविर
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सहायक आयुक्त पूजा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त रिसैटलमैंट फतेहबाद( हरियाणा) से प्राप्त पत्र 976-1021/91-एम दिनांक 26 दिसम्बर 2018 के द्वारा जानकारी दी गई है कि 2 जनवरी से 31 मार्च, 2019 तक भाखड़ा बांध विस्थापितों के लिए आरक्षित कृषि एवं आबादी प्लाटों के स्वामित्व अधिकार देने के लिए जिला हिसार, सिरसा व फतेहबाद गांवों में उनके कार्यालय के द्वारा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त री- सेटलमैंट फतेहबाद के कार्यालय में कृषि एवं आबादी प्लाटों के स्वामित्व अधिकार देने के लिए हस्तांतरण बिल्लकों को भरे जाने के लिए जिला हिसार, सिरसा व फतेहबाद के गांवों में शिविर कार्यालय में अन्य जिलों के साथ-साथ जिला बिलासपुर के भाखड़ा बांध विस्थापितों के लम्बित स्वामित्व अधिकार भी प्रदान किए जाएंगें
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर से सम्बन्धित भाखड़ा बांध विस्थापित आरक्षित कृषि एवं आबादी प्लाटों के स्वामित्व अधिकारों के लिए हस्तांतरण बिल्लकों को भरने के लिए इन शिविरों/ कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने स्वामित्व अधिकार प्राप्त करना सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त रिसैटलमैंट फतेहबाद से प्राप्त शिविरों को आयोजित किए जाने का अस्थाई प्रवास कार्यक्रम इस प्रकार होगा। उन्होंने बताया कि जिला फतेहबाद की तहसील टोहाना के गजुवाला में 2 जनवरी व हैदरवाला मे 4 जनवरी को, तहसील जखाल के चील्लेवाला में 5 जनवरी को, तहसील कुलां में ननहेडी कलां मे 6 जनवरी व ननहेडी खुर्द में 8 जनवरी को, तहसील रतीया के नथवान में 10 जनवरी को, तहसील फतेहबाद के भुथान खुर्द में 12 जनवरी, भीड़दाना में 15 जनवरी, राजाबाद मे 16 जनवरी, अयाल्की में 17 जनवरी व बोसवाल मे 19 जनवरी को शिविरों का अयोजन होगा।
जिला एवं तहसील हिसार के रवालवास खुर्द में 21 जनवरी को शिविर का अयोजन होगा तथा जिला एवं तहसील फतेहबाद के रत्ता टिब्बा में 23 जनवरी व गिल्ला खेड़ा में 24 जनवरी में शिविर का अयोजन होगा।
जिला सिरसा के तहसील नथुसारी चोपटा के जोधका में 25 जनवरी, तहसील सिरसा के रामनगरीया में 27 जनवरी, भमबुर में 31 जनवरी, लीवालवाली में 1 फरवरी को शिविर को आयोजन होगा। जिला सिरसा की तहसील एलेनाबाद के एलेनाबाद में 2 फरवरी, रनीया के अभोली में 3 फरवरी , सिरसा के झोराडनाली मे 5 फरवरी, नथुसारी चो के बरूवाली-2 में 6 फरवरी, रनीया के धानुर में 7 फरवरी, कलांवाली के ओधान में 9 फरवरी, डब्वाली के रामनगर में 10 फरवरी तथा गोविन्दगढ़ में 12 फरवरी को शिविर को आयोजन होगा।
जिला फतेहबाद की तहसील टोहाना के गजुवाला में दिनांक 14 फरवरी, हैदरवाला मे 16 फरवरी, तहसील जखाल के चील्लेवाला में 17 फरवरीे, तहसील कुलां में ननहेडी कलां मे 19 फरवरी, ननहेडी खुर्द में 20 फरवरी को तथा तहसील रतीया के नथवान में 22 फरवरी को, तहसील फतेहबाद के भुथान खुर्द में 23 फरवरी , भीड़दाना में 24 फरवरी, राजाबाद मे 26 फरवरी, अयाल्की में 28 फरवरी और बोसवाल मे 2 मार्च को शिविर को अयोजन होगा।
जिला एवं तहसील हिसार के रवालवस खुर्द में 5 मार्च को शिविर का अयोजन होगा तथा जिला एवं तहसील फतेहबाद के रत्ता टिब्बा में 7 मार्च व गिल्ला खेड़ा में 8 मार्च को शिविर का अयोजन होगा।
जिला सिरसा के तहसील नथुसारी चोपटा के जोधका में 9 मार्च , तहसील सिरसा के रामनगरीया में 10 मार्च , भमबुर में 12 मार्च व लीवालवाली में 13 मार्च को शिविर को आयोजन होगा। जिला सिरसा की तहसील एलेनाबाद के एलेनाबाद में 14 मार्च तथा रनिया के अभोली में 16 मार्च , सिरसा के झोराडनाली मे 19 मार्च, नथुसरी चो के बरूवाली में 23 मार्च, रनिया के धानुर में 24 मार्च, कलांवाली के ओधान में 25 मार्च, डब्वाली के रामनगर में 30 मार्च व गोविन्दगढ़ में 31 मार्च को शिविरों को आयोजन होगा।