• Mon. Nov 25th, 2024

युवाओं को सरकारी, निजी तथा स्वरोजगार क्षेत्र में रोजगार के अवसर हुए सुनिश्चित

Byjanadmin

Jan 25, 2019

जिला की चारों विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित किए गए फोक मिडिया शो


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणाकारी नीतियांे, कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत जिला बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत जुखाला और डोबा, सदर बिलासपुर की ग्राम पंचायत हवाण और तल्याणा में, विधान सभा क्षेत्र घुमारवी की ग्राम पंचायत गाहर और पट्टा में तथा इसी श्रृखला में विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत डुडियां और धनी में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान नुक्कड नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, देवभुमि दर्शन योजना, नशा निवारण व बेटी है अनमोल योजना के बारे में भी लोगों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार ने युवा कल्याण, श्रमिक कल्याण, कर्मचारी कल्याण को भी सुनिश्चित बनाया है। युवाओं को सरकारी, निजी तथा स्वरोजगार क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हुए है। कौशल विकास को बढावा मिला है। मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, उद्यान विकास कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना लाभकारी सिद्ध हो रही है। सरकार ने विकास, उन्नति, सम्पन्नता की एक ठोस नींव रखकर नई सोच के साथ विकास को नई दिशा प्रदान है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत गाहर के प्रधान कुलतार सिंह तथा ग्राम पचंायत पट्टा के प्रधान प्रोमिला देवी, ग्राम पंचायत डुडियां के प्रधान निशा देवी, पंचायत सचिव चन्द्रमोहन, वार्ड मेम्बर आशा देवी, ग्राम पचांयत धनी के प्रधान जय चन्द, वार्ड मेम्बर भल्ला व नन्द लाल ग्राम पचायत हवाण के प्रधान सुनिता देवी व उपप्रधान सोहन लाल, ग्राम पचायत तल्याणा के प्रधान बली राम व उपप्रधान शेर सिंह, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *