• Mon. Nov 25th, 2024

पूर्ण राज्यत्व दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

Byjanadmin

Jan 25, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरयारा जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश के 49वे पूर्ण राज्यत्व दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर विद्यालय के छात्र –छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत समूहगान व कविताएं प्रस्तुत की। विद्यालय में “जागरूक मतदाता देश विधाता” शीर्षक से नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया । विद्यालय प्रधानाचार्या हेमलता उपाध्याय ने नये मतदाताओं संगीता कुमारी, जया ठाकुर, को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किये । इस अवसर पर प्रधानाचार्या महोदया ने नये मतदाताओं, विद्यार्थियों व शिक्षकों को अपने मताधिकार का सही उपयोग करने की शपथ दिलाई । अपने संबोधन में प्रधानाचार्या ने उपस्थित जनसमूह को हिमाचल प्रदेश के इतिहास की जानकारी दी तथा उपस्थित विद्यार्थियों तथा लोगों का आवाहन किया कि वे प्रदेश को नई बुलंदियों तक पहुंचाने में अपना तन मन धन से प्रयास करे साथ ही महोदया ने मतदाताओं को निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी तथा कहा कि जागरूक मतदाता ही असली देश विधाता है । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के अलावा विद्यालय के विदयार्थियो, शिक्षकों , नये मतदाताओं , बी एल ओ नर्वदा आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *