हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
प्रतियां वित्तमंत्री अरुण जेटली ,गृहमंत्री राजनाथ सिंह व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को मेल करके भिजवाइै
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति अध्याक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा ने हिमाचल दिवस के मौके पर केंद्र सरकार से मांग की है कि उन द्वारा भेजे गए मांग पत्र पर गौर करते हुए सरकार इन मांगों को शीघ्र लागू करने का प्रयास करे। बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मूल रूप से तथा इसकी प्रतियां वित्तमंत्री अरुण जेटली ,गृहमंत्री राजनाथ सिंह व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को मेल करके भिजवा दी हैं। उन्होंने कहा कि मांग पत्र में समाज हित देश हित को ध्यान में रखते हुए जारी ब्यान से मांग उठाई है भारत सरकार से की समाज के हितों को ध्यान रखते हुए समाज की आवाज को समझें, और फैसला करते हुए लागु करें। मांग पत्र की मांगों में वरिष्ट नागरिकों की टैक्स छूट 6 लाख करने, आम नागरिक की टैक्स छूट 5 लाख करने व सैनिकों का टैक्स माफ करने की बात कही गई है। चुनाव से पहले हिमाचल सैनिक रेजीमेंट की घोषणा, 2003 के बाद के कर्मचारियों की पुरानी पैन्शन करना, बी पी एल व् आई आर डी पी,वालों का राशन बंद करना, आरक्षण को पूर्ण बंद करना व आरक्षण आर्थिक आधार पर देते हुए उसमें हर वर्ग शामिल करना, मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगन बाड़ी, हैल्पर ट्रेड यूनियन की मांगों को जल्द हल करते हुए इनका न्यूनतम वेतन 18 हजार मासिक करना,
चुनाबों का खर्च ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक करना शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि इस बारे में शीघ्र ही आदेश जारी किए जाएं तभी पूएर्ण राज्यत्व का सही अर्थ मिल पाएगा।