• Mon. Nov 25th, 2024

राज्य सरकार ने दिए अवरूद्ध सड़कों, विद्युत आपर्ति व पेयजल योजनाओं की शीघ्र पुनर्बहाली के निर्देश

Byjanadmin

Jan 25, 2019


जनवक्ता ब्यूरो शिमला
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने ताजा वर्षा व बर्फबारी के कारण अवरूद्ध विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति योजनाओं व सड़कों की शीघ्र पुनर्बहाली के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं लोक निर्माण मनीषा नन्दा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्थिति का अनुश्रवण कर रही हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर, कांगड़ा, सोलन तथा चम्बा ज़िला में ताजा बर्फबारी व वर्षा हुई है और प्रदेश सरकार राज्य में सामान्य स्थिति सुनिश्चित बनाने के लिए प्रयासरत है।
प्रवक्ता ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में 598 सड़कें अवरूद्ध हुई हैं, जिनमें से आज 93 सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है जबकि 139 सड़कों को 26 जनवरी, 2019 तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा तथा शेष 366 सड़कों को भी शीघ्र खोल दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ताजा हिमपात व वर्षा के कारण सड़कों के हुए नुकसान को 62.45 करोड़ रुपये आंका गया है, जो अंतिम आंकलन के बाद बढ़ भी सकता है। उन्होंने बताया कि सड़कों की पुनर्बहाली के लिए 285 मशीनों को कार्य पर लगाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार 3276 प्रभावित डीटीआर में से 1735 को पुनर्बहाल कर दिया गया है जबकि शेष 1085 डीटीआर शीघ्र पुनर्बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि दक्षिण जोन इस हिमपात के कारण अधिक प्रभावित हुआ है।
प्रवक्ता ने बताया कि बर्फबारी के कारण सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की 362 पेयजल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं और कुल क्षति 6.86 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि प्रभावित जलापूर्ति योजनाओं में से 234 को पुनर्बहाल कर दिया गया है जबकि शेष योजनाओं को दो दिनों के भीतर चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य/ज़िला स्तरीय एमरजेंसी ऑपरेशन केन्द्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *