जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
प्री जनमंच शिविरों में लोगों की समस्याओं का जहां निवारण संभव बनाया जा रहा है वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे जानकारी देकर उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। यह जानकारी बीडीओं सदर गौरव धीमान ने कन्दरौर और चांदपुर में आयोजित प्री जनमंच शिविर के आयोजन के पश्चात देते हुए बताया कि तीन फरवरी रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्दरौर के प्रांगण में आयोजित किए जाने वाली नवम् जनमंच कार्यक्रम के लिए जनमंच से पूर्व निर्धारित पंचायतों में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें लोगों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न प्रकार की समस्याओं व शिकायतों को विभागीय अधिकारियों के सामने रखा।
उन्होंने बताया कि समस्याओं व शिकायतों के प्राप्त आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों को निपटारे के लिए प्रेषित कर दिया गया है जिन पर कार्यवाही सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्धारित पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्रों को 3 फरवरी रविवार को जनमंच कार्यक्रम मंे भी प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि कन्दरौर में आयोजित किए जा रहे जनमंच कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग अपने शिकायतें व समस्याएं लेकर आएं ताकि मौके पर उनका समाधान सुनिश्चित बनाया जा सके।
इस अवसर पर कृषि, उद्यान, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारिता बैंक, लोक निर्माण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के फोक मीडिया दल के कलाकारों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी गीत व संगीत के माध्यम से दी।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कन्दरौर कुलदीप, प्रधान ग्राम पंचायत चांदपुर अपर्ण संत गौतम, तहसील कल्याण अधिकारी संजीव धीमान, एई आईपीएच ई. पुनीत शर्मा, एएचडीओ सदर बृज लाल शर्मा, इंसपेक्टर खाद्य आपूर्ति रजनी कालिया, डाॅ. मनदीप कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।