• Mon. Nov 25th, 2024

शिक्षा हब के रूप में विकसित किया जा रहा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Jan 28, 2019

जवाहर नवोदय विद्यालय का वार्षिक उत्सव

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को शिक्षा हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर में मैडिकल कॉलेज, बिलासपुर में ऐमस, ऊना में पीजीआई का सब सैंटर, ऊना में ट्रिपल आईटी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान स्वीकृत किए गए हैं। इन राष्ट्र स्तरीय संस्थानों में युवाओं को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। यह जानकारी सांसद अनुराग ठाकुर ने जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि दी। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए काफी कारगर सिद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कारों का निर्माण भी किया जा रहा है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना अत्यन्त जरूरी है। इसके साथ नशे से दूर रहते हुए समाज निर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए। सांसद ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षे में मेधावी विद्यार्थियों के लिए सांसद भ्रमण योजना आरंभ की गई है। इसके तहत पहले चरण में 80 बच्चों को देश की विभिन्न जगहों का भ्रमण करवाया गया है।
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं तथा देश का भविष्य शिक्षकों पर निर्भर है। अगर शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को सही तरीके से तराशेंगे तो निश्चित तौर पर बच्चों और देश का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने अपनी विधायक निधि से बच्चों के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की।
इससे पहले प्रधानाचार्य पीएस तोमर ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियोंके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मुख्यातिथि ने मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सांसद ने नवोदय विद्यालय में बहुउद्देशीय हॉल बनाने के लिए प्राकल्लन तैयार करने के दिशा निर्देश भी दिये।
इससे पहले सांसद ने विज्ञान प्रदर्शनी तथा कला चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रभारी आदर्श कान्त, मंडल महामंत्री अशोक, पूर्व मण्डलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, पूर्व विधायक दलो राम, मलिा मोर्चा की अध्यक्ष नीलम, एसडीएम संदीप सूद तथा अन्य गणमान्य अतिथ तथा स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *