• Mon. Nov 25th, 2024

जिला बिलासपुर में 35 हजार 628 से अधिक पात्र व्यक्तियों को दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन

Byjanadmin

Jan 28, 2019

फोक मीडिया कलाकारों ने सातवें दिन किया बिलासपुर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश सरकार की योजनाओं का गुणगान

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
प्रदेश में समाजिक कल्याण के कार्यो पर चालू विŸा वर्ष के दौरान 678 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2 लाख 60 हजार वरिष्ठ नागरिकों को 1300 रूपए प्रतिमाह समाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। यह जानकारी सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियांेए कार्यक्रमोंए योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार.प्रसार अभियान के तहत जिला बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत टाली और कुटैहलाए सदर बिलासपुर की ग्राम पंचायत हवांण और तल्याणा मेंए विधान सभा क्षेत्र घुमारवी की ग्राम पंचायत भराडी और भपराल में तथा इसी श्रृखला में विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत दसलेहडा और झबोला में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोगों को दी गई।
फोक मीडिया कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में 5 लाख 11 हजार 126 जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है जिसमें 35 हजार 628 से अधिक मामले जिला बिलासपुर के शामिल है। प्रदेश सरकार द्वारा गत एक वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लगभग एक लाख नए मामले स्वीकृत करके समाज के निर्धन वर्ग को लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर फोक मीडिया कलाकारों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना काफी सफल रही है तथा प्रदेश की गृहिणियों को चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने के लिए आरम्भ की गई इस योजना में उज्जवला योजना से छूट गए परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे है। इस योजना के तहत पहले चरण में जिला बिलासपुर में 1969 मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा चुके है तथा दूसरे चरण में 3 हजार लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है।
इस अवसर पर फोक मीडिया कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजनाए मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजनाए देव भूमि दर्शन योजनाए मेधा प्रोत्साहन योजनाए अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोतीए मुख्यमंत्री निरोग योजनाए जल से कृषि को बलए सौर सिंचाई योजनाए बागवानी सुरक्षा योजनाए हैंडपम्प उपदान योजनाए वृद्धावस्था पेंशनए बेटी है अनमोल योजनाए प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजनाए कौशल विकास भत्ता योजनाए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजनाए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनाए मुख्यमंत्री आवास योजनाए मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के बारे में नुक्कड नाटकों व लोक गीतों के माध्यम से लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी और पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रधानए उपप्रधानए वार्ड सदस्यए आगंनबाडी कार्यकर्ताए पंचायती राज संस्थाआंे के सदस्यए महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के सदस्य और भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *