• Mon. Nov 25th, 2024

अब मंडी में निजी अस्पतालों में भी मिलेगा आयुष्मान के भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज फ़ायदा

Byjanadmin

Jan 28, 2019

सीएमओ डॉ जीवानंद चौहान

जनवक्ता ब्यूरो, मंडी

भारत सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रावधान है। मंडी में सात निजी अस्पतालों को इस योजना के साथ जोड़ा गया है, ताकि लोग यहां पर जाकर अपना मुफ्त इलाज करवा सकें। जिन नीजि अस्पतालों को इस योजना के साथ जोड़ा गया है, उनमें आस्था,नीलकंठ, मल्होत्रा, बांगा आई अस्पताल, जागृति मेडिकल सेंटर, मन्नत अस्पताल और भांबला मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल शामिल है। सीएमओ डॉ जीवानंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 28 अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जा रहा है।जिसमें 21 सरकारी और 7 प्राईवेट अस्पताल शामिल है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी इन अस्पतालों में जाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवा सकते है । इन अस्पतालों में विभाग की तरफ से एक आयुष्मान मित्र तैनात किया गया है।जिसके पास अपने कार्ड का पंजीकरण करवाना होगा। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना में वर्ष 2011 की आर्थिक जनगणना के आधार पर लाभार्थी चयनित किए गए हैं। इसके तहत मंडी में अभी तक 41,869 लोग इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं। इनके कार्ड आदि बनाकर इन्हें योजना का लाभ देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीएमओ जीवानंद चौहान ने बताया कि अभी तक जिला के 257 लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा चुके हैं और इन्हें 18 लाख 59 हजार 150 रूपए से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को सभी प्रकार की बीमारियों पर सालाना पांच लाख तक के निशुल्क उपचार की सुविधा इस योजना के माध्यम से दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *