• Fri. Nov 22nd, 2024

सात दिनों तक कृष्णमय हो जाएगा बिलासपुर: स्वामी शशि शेखरन

Byjanadmin

Jan 29, 2019

दिव्य ज्योति जागृति संस्थाान के तत्वावधान में हो रहा कथा का आयोजन

बिलासपुर के डियारा सेक्टर में कथा आयोजन की तैयारियां पूर्ण

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर आने वाले सात दिनों तक पूर्ण रूप से कृष्णमय होने जा रहा है। आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी तक बिलासपुर के डियारा सेक्टर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थाान के तत्वावधान में श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्वामी शशि शेखरन ने कहा कि इस सात दिवसीय श्री कृष्ण कथा के आयोजन को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण कथा के पहले दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा जो शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचेगी। इस कलश यात्रा को एडीएम श्रवण मांटा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तथा पूर्व मुख्यमंत्री पीके धूमल इसी दिन मुख्यतिथि के रूप में द्वीप प्रज्लवित कर श्री कृष्ण कथा का शुभारंभ करेंगे। यह कथा दोपहर एक बजे से लेकर सायं चार बजे तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस कथा में आशुतोष महाराज की शिष्य कालिंदी भारती प्रवचन करेंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य मानव को मानवता की भावना की ओर से अग्रसर करना है। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान की अन्य गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि संस्थान इसके अलावा सामाजिक सरोकारों में भी अहम भूमिका निभा रहा है। जिसके तहत कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन सामाजिक सराकारों में अंतर क्रांति कार्यकम प्रमुख रूप से शामिल है , जिसके तहत बंदी सुधार गृह कारागारों में कैदियों को स्वरोजगार से जुडे काम सिखाए जाते हैं। यह कार्यक्रम देश की 65 जेलों में चल रहा है। इसके अलावा नेत्रहीनों के लिए अंतदृष्टि, मंथन, महिला सशक्तिकरण के लिए संतुलन, अरोग्य, आपदा प्रबंधन के लिए समाधान, व गो संरक्षण के लिए कामधेनू कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर कैदियों व नेत्रहीनों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *