पत्रकारों के मुददों को प्रमुखता से हल करे सरकारें – राणा
सुरेंद्र, टबयाल, सेखडी व आशुतोष बने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
जनवक्ता ब्यूरो, अंब
हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक विश्रामगृह अंब जिला ऊना में प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रैस क्लब अंब के कई सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से मंथन किया गया और उनको हल करने के लिए रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि संगठन का गठन होने के बाद उनका यह तीसरे जिले ऊना का पहला दौरा है और वह हर जिले में जाकर पत्रकारों की समस्याओं को सुन रहे हैं। अप्रैल तक प्रांत के सभी जिलों का दौरा पूर्ण करके दस सूत्रीय एजेंडा बनाकर राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। बैठक के दौरान प्रैस क्लब अ ब के तमाम सदस्यों ने एचपीजेए का दामन थाम लिया और संगठन के साथ चलने का निर्णय लिया। इस दौरान प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए प्रैस क्लब अंब के चार सदस्यों परीक्षीत सेखडी, सुरेंद्र शर्मा, अजय टबयाल व आशुतोष शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। एचपीजेए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर पत्रकारों के लिए पेंशन का प्रावधान करना चाहिए ताकि ताउम्र पत्रकारिता के माध्यम से हर वर्ग की आवाज उठाने वाले उम्रदराज पत्रकार जीवन के अंतिम चरण में समानपूर्वक जीवन जी सके। इसके अलावा उन्होने संसद में शीघ्र पेश होने वाले सोशल सिक्योरिटी बिल में असंगठित क्षेत्र की तर्ज पर पत्रकारों को शामिल करने की मंाग उठाई। जिला स्तर पर उपमंडल स्तर पर एक की बजाय दो दो पत्रकारों की मान्यता देने का मुददा भी बैठक में खूब गूंजा। इसके अलावा पत्रकार चाहे मान्यता प्राप्त हो या गैर मान्यता प्राप्त हो केंद्र सरकार को उसको ईएसआई में कवर करना चाहिए। पत्रकारों के उपर हमले होने की स्थिति में शीघ्र ही हैल्पलाईन जारी की जाएगी ताकि वह शिकायत दर्ज करवा सके। वहीं केसों से लडने के लिए हिमाचल जर्नलिस्ट एसोसिएशन उनको निशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा संगठन से जुडने वाले तमाम पत्रकारों को पहचान पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। बैठक में प्रैस क्लब अंब के अध्यक्ष अजय ठाकुर, महामंत्री परीक्षीत सेखडी, सुरेंद्र शर्मा दौलतपुर, आशुतोश शर्मा, अजय टबयाल, अमनदीप चौधरी, मांगे शाह, विवेक बबलू शर्मा, देवेंद्र सूद, अनिल डडवाल सहित एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों ने एचपीजेए के साथ चलने का प्रण लिया।