जिला के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि इन शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाओं को फिर से स्थापित करवाएं नहीं तो कार्यलय के आगे दिया जाएगा धरना
जनवक्ता ब्यूरो, श्री नैना देवी जी
पूर्वमंत्री व श्री नैना देवी जी से विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की वर्तमान सरकार की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार असमाजिक घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जिन जिन शिलान्याशों व उद्घाटन किये थे उनकी पट्टिकाएं तुड़वा दी गई हैं। यहाँ तक कि जब यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया तब प्रदेश सरकार के मुखिया जय राम ठाकुर ने भी माना था कि इस तरह की असमाजिक गतिविधियों पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए थे, लेकिन अभी तक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग पाई है। उन्होंने कहा कुछ इस तरह की पट्टिकाएं तोड़ने के मामले सामने आए हैं जिन आई टी आई स्वारघाट जिसकी आधारशिला पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रखी थी वो तोड़ दी गई है ठीक इसी तरह से कम्यूनिटी सेंटर स्वारघाट की पट्टिकाएं तोड़ी गई है। इसी तरह से 50 बेड कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर की उद्घाटन पट्टिकाएं तोड़ी गई हैं, नैना देवी मंदिर के लिए सर्कुलर रोड़ का भी हस्र भी यही किया जा चुका है। ठीक इसी तरह से बी बी एम बी सड़क ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा की सड़क का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था उसकी भी उद्घाटन पट्टिका भी तोड़ दी गई है। ऐसे ही कुछ मामले सदर, घुमारवीं व झंडुता विधानसभा क्षेत्रों में भी हुए हैं।राम लाल ठाकुर ने कहा कि एक वर्ष से ज्यादा समय इस सरकार को बने हुए हो गया नई योजनाओं पर पैसा तो क्या देना पर पुरानी चल रही योजनाओं में भी प्रदेश सरकार रोडे अटका रही है और न ही पुरानी चल रही योजनाओं पर कोई फंड उपलब्ध करवाने में कारगर साबित हो पा रही है।