पिछली बरसात के दिनों में जो लोगों के घरों और जमीनों में कटान हुआ था उसका मुआवजा देने में प्रदेश सरकार फेल
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी से विधायक राम लाल ठाकुर ने कोठीपुरा और राजपुरा पंचायतों की बैठक न्यायी सारली में बैठक की। बैठक में मरोग की सड़क के लिए 2.65 लाख रूपये दिए, नर्सरी नोआ से हरिजन बस्ती से विधायक प्राथमिकता में हरिजन कंपोनेंट में डाली गई है, लिंक रोड लोयर कोठीपुरा को 20 लाख रुपये, चिल्ला के लिए 29.18 लाख, न्यायी सरली सिंचाई योजना के लिए 25 लाख रुपये नेरी जमली सिंचाई योजना के लिए 57 लाख रुपये की सिंचाई की योजना को पूर्व सरकार के समय मे पैसा दिलवाया था। राम लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछली बरसात के दिनों में जो लोगों के घरों और जमीनों में कटान हुआ था उसका मुआवजा देने में प्रदेश सरकार फेल हुई है। राम लाल ठाकुर ने यह भी कहा है कि इस मुआवजे को न देने में जिला प्रशासन भी जिम्मेदार है क्योंकि जिला प्रशासन ने मुआवजा देने के नियम कुछ ऐसे बना दिये जिसके अंतर्गत बहुत से लोग आ ही नहीं पा रहे हैं। यदि किसी का डंगा या दीवार गिरी हो या उसकी भूमि में कटाव हुआ हो तो उसको कोई भी मुआवजा नही दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस श्रेणी में सिर्फ उन्हीं किसानों या परिवारों को लिया है जिनका पूरा के पूरा घर बह गया है, बरसात के मौसम से हुए नुकसान पर मौके पर गए पटवारियों ने भी बताया कि उन्होंने नुकसान की रिपोर्टिंग आला प्रसाशनिक अधिकारियों को सौप दी है लेकिन अभी तक सरकार और प्रसाशन मुआवजा देने में असफल हुए हैं। बरसात को बीते हुए करीब 6 महीने हो गए है लेकिन सरकार और प्रसाशन इस मुआवजे की भरपाई करने में नाकाम साबित हुए हैं। यदि चंद घर पूरी तरह से बरसात में तबाह हुए हैं तो उनको भी अभी तक पांच हजार से ज्यादा मुआवजा नहीं मिल पाया है। जबकि सरकार के दावा है कि अकेले जिला बिलासपुर में ही करीब 9 रुपये की मुआवजा राशि दी गई है मैं सरकार व प्रसाशन से पूछना चाहूंगा कि यह इस बरसात से हुए नुकसान की राहत राशि क्यों नहीं बांटी जा रही है, क्या सरकार की इस पर कोई जबाबदेही नहीं बनती है, क्यों सरकार के इशारों पर प्रशासन भी लोंगों को बरगलाने लगा हुआ है।इस मौके पर किरपा राम शर्मा सेवानिवृत्त अध्यापक, प्रधान रामदयाल, उप प्रधान कुलदीप ठाकुर, संजय कुमार, सरवन, राज कुमार, प्रेम लाल सदीक मोहम्मद, रत्न लाल, लेख राम व अन्य लोग मौजूद थे