• Fri. Nov 22nd, 2024

कलाकारों ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

Byjanadmin

Jan 31, 2019

आपातकालीन स्थिति में महिलाएं करें टाल फ्री नम्बर 1515 पर सूचित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणाकारी नीतियांे, कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार-प्रसार अभियान के तहत जिला बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी की ग्राम पंचायत कोडावालां और बैहल, सदर बिलासपुर की ग्राम पंचायत बैरी रजादियां और बरमाणा ं, विधान सभा क्षेत्र घुमारवी की ग्राम पंचायत पपलाह और कपाहडा में तथा विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत जागंला और बडोल में फोक मीडिया कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड नाटकों के माध्यम से लोगों को जगरूक किया गया। फो मीडिया के कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा बच्चों के शारिरिक व बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा बेटियों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक अभिनव योजनाएं चलाई गई है। उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार ने बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत बी.पी.एल. परिवार मंे जन्म लेने वाली बालिका को दी जाने वाली एकमुश्त सहायता अनुदान राशि को 10 हजार रूपए से बढाकर 12 हजार रूपए किया है। इस अवसर पर फोक मीडिया कलाकारों ने महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं के प्रति हिंसक घटनाएं रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गुड़िया हेल्पलाईन शुरू की गई है जा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में महिलाओं को तुरन्त सहायता प्रदान करने के लिए आरम्भ की गई है। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाईन 24 घण्टे कार्यशील है तथा टाॅल फ्री नम्बर 1515 पर सहायता की गुहार लगाने पर पुलिस जरूरतमंद महिला के पास तत्काल पहुंच जाती है। इसके अतिरिक्त फोक मीडिया कलाकारों ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, देव भूमि दर्शन योजना, मेधा प्रोत्साहन योजना, अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती, मुख्यमंत्री निरोग योजना, जल से कृषि को बल, सौर सिंचाई योजना, बागवानी सुरक्षा योजना, हैंडपम्प उपदान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, नशा निवारण, कौशल विकास भत्ता योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के बारे में नुक्कड नाटकों व लोक गीतों के माध्यम से लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी और पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, आगंनबाडी कार्यकर्ता, पंचायती राज संस्थाआंे के सदस्य, महिला मण्डलों व युवक मण्डलों के सदस्य और भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *