• Mon. Nov 25th, 2024

डंगार व दधोल में दिव्यांगजनों के लिए लगाया जागरुकता एवं परिक्षण शिविर- हुकम सिंह ठाकुर

Byjanadmin

Jan 31, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर के नोडल अधिकारी हुकम सिंह ठाकुर ने जानकार देते हुए बताया कि जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र एवं चेतना संस्था के सौजन्य से एक दिवसीय जागरुकता एवं परीक्षण शिविर ग्राम पंचायत डंगार व दधोल के लिए सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत डंगार मे आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उदेश्य दिव्यांगजनो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना व उनकी आवश्कताओ को घर-द्रार जाकर पूरा करना है। उन्होंने बताया कि शिविर की अध्यक्षता ग्राम पंचायत डंगार प्रधान राजो देवी व ग्राम पंचायत दधोल के प्रधान बलदेव सिहं ने की। उन्होने लोगो को जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर के द्रारा दी जाने सुविधाओ का लाभ उठाने के लिऐ आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मनौवैज्ञानिक प्रियंका शर्मा ने लोगो को 21 प्रकार कि दिव्यांगताओ के प्रति जागरुक किया। बिटटू (कृत्रिम अंग प्रत्यंग) विशेषज्ञ ने कृत्रिम अंग के उपयोग के बारे मे जागरुक किया। अजीत ठाकुर (बहुउदेशीय पुर्नवास कार्यकर्ता) ने बहुउदेशीय पुर्नवास के बारे मे लोगो को जागरुक किया। इस शिविर मे दोनो पंचायतो से लगभग 65 लोग उपस्थित रहे। जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र की ओर से आए विशेषज्ञो द्रारा 37 लोगो का परीक्षण किया गया। जिसमे से 27 लोगो को प्रमाणपत्रो के आधार पर चयनित किया गया। जिनको भविष्य मे जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर कि ओर से उपकरण व कृत्रिम अंग उपकरण वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर मे 15 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी दिव्यांगता के प्रति जागरुक किया गया। इस शिविर का मुख्य उदेश्य दिव्यांगजनो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना व उनकी आवश्यकताओ को घर-द्रार जाकर पूरा करना है।उन्होंने बताया कि जिनके दिव्यांगता प्रमाणपत्र एकत्रित किये गये हैं जिनके आधार पर उन्हे सरकार कि अन्य योजनाओ से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *