• Fri. Nov 22nd, 2024

वाल्वो बस में सवार से बिना बिल के पकड़े सात लाख के आभूषण

Byjanadmin

Jan 31, 2019

सुंदरनगर में पुलिस की एसआईयू टीम को मिली सफलता

आबकारी विभाग ने 45,956 रुपये जुर्माना का किया नोटिस जारी

जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने बुधवार सुबह हाइवे पर धनोटू में नाके के दौरान बिना कागजात के करीब 7 लाख मूल्य के आभूषण ले जा रहे एक व्यक्ति को धरा है। पुलिस ने इस मामले में आबकारी विभाग को आगे की जांच सौंप ही है। जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम ने हैंड कांस्टेबल टेक चंद के नेतृत्व में जिसमें प्रदीप कुमार, गिरधारी लाल, शंकर, रामजीलाल व पवन शामिल रहें ने बुधवार सुबह धनोटू में नाका लगा रखा था। इसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एक वाल्वो बस को पुलिस तड़के पांच बजे जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने योगेश कुमार(34) पुत्र काशी राम निवासी करसोग जिला मंडी के पास से 204.75 ग्राम सोना और 192.02 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। पुलिस ने आभूषणों से संबंधित जब युवक से बिल मांगे तो वह उन्हें पेश करने में विफल रहा। जिसके उपरांत पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को इस बारे सूचित किया। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम सहायक आयुक्त धर्म सिंह की अगुआई में मौका पर पहुंची। जहां विभाग ने आरोपी से मिले स्वर्ण व चांदी के आभूषणों को को कब्जे में ले लिया। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त धर्म सिंह ने बताया अवैध रुप से बिना बिल के ले जाये जा रहे आभूषणों की कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया इस माल पर 45,956 रुपये की टैक्स पेनल्टी बनी है। जिसे अदा करने का आरोपी को नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने बिना बिल के टैक्स चोरी कर माल ले जाने वालों को चेताया हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग सख्त कार्यवाई अमल में लाएगा। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि वह अपना टैक्स इमानदारी से अदा कर ही कारोबार करें। जिससे किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *