• Fri. Nov 22nd, 2024

एसवीएम गुल्लरवाला ने मनाया 17वां वार्षिक उत्सव

Byjanadmin

Jan 31, 2019

फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी पर थिरके अभिभावक

जनवक्ता ब्यूरो, बद्दी
सरस्वती विद्या मन्दिर गुल्लरवाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मु य अतिथि के तौर पर नालागढ के एसडीएम प्रशान्त देष्टा ने शिरकत की। जबकि हिमाचल शिक्षा समिति के सदस्य नवीन रावत प्रमुख वक्ता रहे। अपने संबोधन में नवीन रावत ने कहा कि विद्या भारती के भारत वर्ष में पंद्रह हजार से ज्यादा स्कूल हैं जहां पर बच्चों को भारतीय संस्कृति, प्राचीन हिन्दु पद्वति के साथ साथ आधुनिक विज्ञान की शिक्षा दी जाती है। यहां दिन की शुरूआत सरस्वती वन्दना से होती है तो वन्दे मातरम से समापन होता है। स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने एसडीएम व अन्य अतिथियों को शाल व भारतमाता का चित्र देकर स मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ मु य सहायक यश इन्टरनेशनल के एमडी गिरधारी गुप्ता भी उपस्थित थे। स्कूल प्रधानाचार्य अंजू पटियाल ने वार्षिक रिर्पोट पढी। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में 259 बच्चों में से 32 बच्चे नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की अपनी जगह न होने की ओर एसडीएम को अवगत करवाया। एसडीएम प्रशान्त देष्टा ने स्कूल प्रबन्धन तथा समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि कम साधनों में कम खर्च पर सरस्वती विद्या मन्दिर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है।और बहुत जल्द बददी नालागढ के बीच में स्कूल के लिए उपयुक्त स्थान पर जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पहाडी नाटी, गिददा, पंजाबी भांगडा तथा देशभक्ति गीतों पर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीताराम, प्रधानाचार्य अंजू पटियाल, रिटायर्ड वैज्ञानिक एवं जिला एस.बी मिश्रा, गणेश दत शर्मा प्रधानाचार्य बददी, समरसिंह चन्देल, रमेश, जुनेजा, अशोक चन्देल, रोशनलाल के इलावा आचार्य तथा स्कूली बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *