• Fri. Nov 22nd, 2024

नेहा ने भुखमरी व गरीबी को हटाने के लिए शुरू किया अभियान

Byjanadmin

Jan 31, 2019

भुखमरी व गरीबी को नहीं हटाया तो होंगे इथोपिया व सोमालिया जैसे हालात


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले पहचान बना चुकी फैशन मॉडल और सोशल एक्टिविस्ट नेहा चौधरी ने चंडीगढ़ मे देश मे फैली भुखमरी और गरीबी के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है | हाल ही मे अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा डेरा बस्सी (पंजाब ) व पंचकूला (हरियाणा) से चुनी गई मिस ग्लोरी ऑफ़ इंडिया मनु नेगी व सहयोगी टीम के साथ नेहा ने एक अभियान चलाया | उन्होंने जनता व आमजन से मीडिया से बात करते हुए कहा की हमारे देश की यह परम्परा रही है कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे जो पूर्वजों द्वारा सिखाया गया था | उन्होंने कहा कि आज लोग इतने असबेदनशील हो गए है जिन्हे वास्तव मे रोटी व कपडे कि आवश्यकता है | उनकी अनदेखी कर रहे है और यही कारण है कि हमारे देश के कई राज्यों मे लोगो के पास पर्याप्त मात्रा मे खाने के लिए भोजन नहीं है | नेहा जट्ट चौधरी ने देश के नेताओं व पूंजीपतियों से अपील की है कि शीघ्र ही देश कि गरीबी व भुखमरी पर अंकुश नहीं लगाया तो हमारे देश मे भी इथोपिया व सोमालिया जैसे हालात होंगे | नेहा ने कहा है कि भोजन को बयर्थ न गवाए व कोशिश करें कि अपने इर्द-गिर्द कोई भूखा न रहे | इसके लिए सब मिलकर प्रयास करें | नेहा जट्ट चौधरी के इस अभियान मे इंटरनेशनल सोशल एक्टिविस्ट डॉ. महेश यादव ने मार्गदर्शन किया और पंजाब के स्थानीय कांग्रेस कांग्रेस नेता दिपेन्द्र सिंह ढिल्लों व हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने नेहा जट्ट चौधरी व सहयोगी टीम का समर्थन किया | इस अभियान मे मि. इंडिया सुपर मॉडल 2019 दीपक राजपूत, ह्यूमन राइट्स कौंसिल 2 के महासचिव अजय गर्ग, समाजसेवी राजेश जैन व सुरेंद्र सिंगला भी शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *