• Mon. Nov 25th, 2024

मोदी सरकार द्वारा पेश किया अंतरिम बजट ऐतिहासिक : सोनल शर्मा

Byjanadmin

Feb 1, 2019

मोदी सरकार ने बजट में निम्न तबके ,मजदूर किसान से लेकर उद्यमियों ,युवाओं, व मिडिल क्लास सबका ख्याल रखा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा ने बजट को ऐतेहासिक बताया और मोदी सरकार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।वहीं दूसरी और मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को टैक्स में बदलाव किया है अब 5 लाख रुपये की सालाना आय वालों को।कोई टैक्स नही देना पड़ेगा इसके साथ ही बैंक ब्याज और डिपाजिट पर मिलने वाले ब्याज पर भी 40 हजार तक कोई टैक्स नही लिया जाएगा। वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन में भी 40 हजार से 50 हजार तक की छूट दे दी है।मोदी सरकार ने बजट में सबका ध्यान रखा है।इस बजट से निम्न तबके ,मजदूर किसान से लेकर उद्यमियों ,युवाओं, व मिडिल क्लास सबका ख्याल रखा है।मोदी सरकार ने बजट में एलान किया है नए घर खरीदने वालों पर जीएसटी का भार कम करने की कोशिश की जा रही है वही जीएसटी की रिटर्न्स को तिमाही कर दिया। सोनल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के पिटारे से सब वर्ग को तोहफे निकले है।प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सरकार और लाभार्थी की सहभागिता से करीब 10 करोड़ गरीब श्रीमिको को 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 तक पेंशन देने का निर्णय सरहानीय है। उन्होंने कहा कांग्रेस के कुछ मित्रों को बजट रास नही आया। अपने आप 60 साल में 5 रुपए किसी किसान को नही दे पाए। आने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार आंकड़ा 400 पार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *