• Mon. Nov 25th, 2024

डीएवी स्कूल बिलासपुर की कक्षा एक के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Byjanadmin

Feb 1, 2019

जानी पुलिस थाने और डाकघर की गतिविधियां

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की कक्षा एक के बच्चों को उनकी शिक्षिकाओं द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। जिसके तहत बच्चों ने पुलिस विभाग की कार्यशैली को जानने के लिए थाना सदर का भ्रमण किया तथा दूसरे सत्र में बच्चे डाक विभाग की कार्यशैली से भी रूबरू हुए। थाना सदर में पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगराज चंदेल व पूरे मौजूद स्टाफ ने बच्चों का स्वागत किया तथा बच्चों को थाना के प्रत्येक रूम व रिकार्ड आदि के बारे में बताया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बच्चों को हथियारों की जानकारी भी दी तथा कारावास से लेकर पुलिस के खाने पीने व ठहरने तथा दायित्वों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान पुलिस थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि सही जानकारी और संस्कारों का समावेश यदि बच्चों में बाल्यकाल से ही हो जाए तो आगे चलकर बच्चों को अभूतपूर्व परिपक्वता आती है। बच्चों में हर चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत आती है। इस दौरान बच्चों ने बड़ी बारीकी से पुलिस की हर गतिविधि को देखा तथा पुलिस कर्मियों से नाना प्रकार के प्रश्न भी किए। नौनिहालों के इन प्रश्नों का एसएचओ व अन्य कर्मचारियों ने बड़ी सहजता से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। वहीं दूसरे सत्र में बच्चों ने कालेज चौक पर स्थित पोस्ट आफिस का भ्रमण किया। स्कूल के प्रिंसीपल महेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमणों से बच्चों में जहां समाजिक क्रिया कलापों की समझ बढ़ती है वहीं उनमें एक दूसरे से बात करने की झिझक भी समाप्त होती है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर डीएवी संस्थान इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। इस दौरान बच्चों के साथ स्कूल की शिक्षिकाओं में शहनाज शेख व शशि किरण भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *