प्रसारण कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी छात्रों ने अपने अध्यापकों के साथ देखा
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा का हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के छात्रों ने विद्यालय में सीधा प्रसारण देखा। यह प्रसारण कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी छात्रों ने अपने अध्यापकों के साथ देखा एवं प्रधानमंत्री द्वारा कही गई एक-एक बात को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छात्रों अभिभावकों एवं शिक्षकों से बातचीत की, उन्होंने तीनों को आपस में सामंजस्य स्थापित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा हमें हमारे सामर्थ को परखने का अवसर देती है और हमें इसे प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार करना चाहिए। छात्रों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि आपको मालूम होना चाहिए कि आपका लक्ष्य क्या है और पूरे आत्मविश्वास से उसे पाने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने पढ़ाई के लिए घर से दूर रहने वाले छात्रों को भी अपने आप से मित्रता करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को ऊंचे लक्ष्य रखने को कहा और अभिभावकों को हर स्थिति में अपने बच्चों का हौंसला बढ़ाने एवं उनके साथ रहने को कहा। परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम छात्रों अध्यापकों एवं अभिभावकों के लिए अति महत्त्वपूर्ण रहा। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों को कहे गए प्रेरणादायी शब्द उनके जीवन को सही दिशा प्रदान करेंगे और भविष्य में भी उसका मार्गदर्शन करते रहेंगे।