• Mon. Nov 25th, 2024

दिव्यांग बच्चों को किया एक्वा यूवी वाटर प्योरीफायर भेंट

Byjanadmin

Feb 1, 2019

वन संरक्षण अग्नि नियंत्रण कार्यालय बिलासपुर के सौजन्य से हुआ आयोजन

घुमारवीं में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही है आशा किरण संस्था

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वन संरक्षण अग्नि नियंत्रण कार्यालय बिलासपुर के सौजन्य से घुमारवीं स्थित दिव्यांग बच्चों के कर्य कर रहे आशा किरण संस्थान को 25 लीटर एक्वा यूवी वाटर प्योरीफायर भेंट किया। यह जानकारी देते हुए श्याम लाल लखनपाल तथा अनिल मैहता ने बताया कि इस पुनीत कार्य के लिए पूरे स्टाफ से उनके इच्छानुसार धन एकत्रित किया गया तथा एक उम्दा क्वालिटी का वाटर प्योरीफायर खरीद कर संस्था को भेंट किया गया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में जलजनित रोगों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार में स्थित विन्नी इलेक्ट्रानिक्स ने उक्त उपकरण बिना लाभ कमाए दिए जिसके लिए उनका कार्यालय की ओर से आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने बच्चों को वनों को आग से बचाने के लिए उपाय बताए। उन्होंने कहा कि जंगलों में जब आग लगती है तो न सिर्फ पेड़ पौधे या वनस्पिति का नुकसान होता है बल्कि रोड़ों जीव जंतु भी राख हो जाते है जोकि जघन्य पाप है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वनों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाएं। इस मौके अरण्यपाल अशोक चौहान, एसीएफ अश्वनी शर्मा, श्याम लखनपाल, राकेश चौधरी, अनिल मैहता, प्रकाश चंद, पुरूषोत्तम दास, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *