आरटीओ बददी ने पीरथान में रोड सेफटी दिए महत्वपूर्ण टिप्स
जनवक्ता ब्यूरो, बददी
दून वैली पब्लिक स्कूल पीस्थान में रोड सेटी और स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस की तरफ से एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कमिश्नर ट्रांसपोर्ट कैप्टन जे.एम पठानिया (आईएएस) ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । उनके साथ आर टी ओ ओ पी पूरी , सुपरिन्टेन्डेन्ट सतपाल सिंह ने अपनी पूरी टीम सहित इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें दून वैली सहित नालागढ, बद्दी, बरोटीवाला, पंजेहरा, रामशहर के 42 स्कूलों के मैनेजमेंट मेंबर्स, ट्रांसपोर्ट मैनेजरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आरटीओ बद्दी ओमप्रकाश पुरी ने यातायात सुरक्षा संबंधी मानकों और सावधानियों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन तथा लेक्चर के माध्यम से विस्तार से चर्चा की । अपने संदेश में कैप्टन पठानिया ने यातायात विभाग की तरफ स्कूली बच्चों व आम आदमी की सुविधा व सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों एवम मापदंडों की चर्चा की। स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भी बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सुदृढ बनाने हेतु स्पीड गवर्नर तथा सी सी टीवी कैमरा जैसी आधुनिक सुविधाओं के सदुपयोग जैसे जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया तथा बच्चों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के
अंत में दून वैली की प्रिंसिपल देवेंद्र महल ने आये हुए सभी मेहमानों का विद्यालय की तरफ से स्वागत किया एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता जताई।