• Mon. Nov 25th, 2024

केंद्र सरकार ने किया आम जन हितेषी बजट प्रस्तुत- विधायक राजेंद्र गर्ग

Byjanadmin

Feb 1, 2019

डंगार से बरोटा सड़क के सुधारीकरण पर किए जा रहे 3 करोड रुपए व्यय

जोल युवक मंडल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत किए 4 लाख रूपए

जनवक्ता ब्यूरो, बिलासपुर
जनप्रिय और आम जनता के हितों की रक्षा करने वाला बजट केंद्र सरकार ने प्रस्तुत किया है यह जनप्रिय बजट आम जनता, किसान, मजदूर, दिहाड़ीदार तथा छोटे कारोबारियों के भविष्य को सुरक्षित करता है। यह बात विधायक घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत लैहड़ी सरेल के गांव जोल में लोगों की समस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर यातायात की सुविधाएं प्रदान करने के लिए विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डंगार से बरोटा 6 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण पर 3 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं जिसका कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और गर्मियों से पहले इस सड़क के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे पक्की नालिया,ं पैराफिट तथा जहां पर जरूरत होगी वहां पर इंटरलाॅक टाईल्स लगाई जाएंगी तथा टायरिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है जिससे आम जनता के साथ-साथ पीजीआई जाने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने गांव जोल के ग्रामीणों को स्थाई रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक बोरवैल लगाने के निर्देश सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को दिए। उन्होंने बताया कि बोरवैल के साथ ही इस गांव में एक पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने गांव में बिजली की समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि गांव तक थ्रीफेस की लाईन प्राथमिकता के आधार पर पहुंचा दी जाएगी जिसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में युवाओं की भूमिका सराहनीय रहती और युवाओं के बिना कोई भी सामाजिक कार्य करना मुश्किल होता है। उन्होंने जोल युवक मंडल के भवन निर्माण के लिए 4 लाख रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग भराड़ी रविंद्र रणोत कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग रणजीत राणा, प्रधान ग्राम पंचायत डंगार राजो देवी, उप प्रधान पडयालग राजेश, पूर्व बीडीसी सदस्य मनोज कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता दलीप, जोगिन्द्र राम, कृष्ण लाल, दुनी चंद, कमल ठाकुर, गोमती शर्मा सहित भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *