जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा ने आज केन्द्रीय वित्त मंत्री पियूष गोयल द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट को किसानों व आम आदमी का हितैषी करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह विकासोन्मुखी बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में किसान, मध्यम वर्ग, करोबारी, विद्यार्थियों और देश की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो हेक्टेयर भूमि वाले छोटे किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष की दर से प्रत्यक्ष आय सहायता उपलब्ध करवाने का निर्णय भी ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 12 करोड़ से अधिक सीमांत किसान लाभान्वित होंगे।
बरागटा ने कहा कि आयकर में छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया गया है, जिससे सीधे तौर पर मध्यम वर्गीय लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि स्टेंडर्ड डिडक्शन जो पहले 40 हजार रुपये था को 50 हजार रुपये किया गया है, जिससे नौकरी पेशा वाले लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया गया है। पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज मिलेगा। उन्होंने कहा कि गाय के लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग स्थापित करने का निर्णय सराहनीय है।
मुख्य सचेतक ने कहा कि सरकार ने असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरूआत करने का फैसला लिया है। इसके तहत मात्र 100 रुपये प्रतिमाह के योगदान से 60 साल से ऊपर सभी कामगारों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि श्रमिक की मौत पर 2.5 लाख रुपये की बजाय अब 6 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना को उदार बनाया गया है, जिसके तहत एनपीएस में योगदान को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का निर्णय भी सराहनीय है। मजदूरों को न्यूनतम पेंशन 1000 करने का निर्णय भी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के बाद अब गांव को डिजीटल गांव बनाने की घोषणा से ग्रामीण लाभान्वित होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसान हितैषी व विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी है