जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में आज वित मन्त्रालय का कार्यभार देख रहे पियूष गोयल द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट ऐतिहासिक है, जिसमें भारत के विकास एवं कल्याण की नींव रखी गई है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बजट समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं विकास के लिए प्रस्तुत किया गया है, जिसमे देश के किसानों की आय बढाने के लिए योजनाएं प्रस्तुत की गई तो वहीं असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए “प्रधानमन्त्री श्रम योगी मानधन योजना” भी घोषित की गई, जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को न्यूनतम एक हजार रुपए की पेंशन प्रदान की जाएगी। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि मध्य वर्गीय करदाताओं को मोदी सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी राहत दी है जिसके तहत पांच लाख तक की आय को करमुक्त करने का प्रावधान किया गया है, गोविन्द सिंह ठाकुर ने इसके लिए प्रदेश के प्रधानमन्त्री, वितमंत्री तथा देश की जनता को बधाई दी है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि अब भारत के गाँव परम्परागत गाँवों से डिजिटल गाँव की ओर चल पड़े हैं तथा सरकारी कार्यों में मानवीय हस्तक्षेप को कम कर न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन को साकार किया है। वन मन्त्री ने कहा कि मोदी सरकार में 2014 के बाद न्यूनतम दिहाड़ी में 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, 6 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं, तथा 34 करोड़ बैंक खाते जनधन योजना के तहत खोले हैं। सरकार ने जहाँ किसानो की आय दोगुनी करने केलिए नीतियाँ बना रही है वहीं 2022 तक सम्पूर्ण स्वदेशी तकनीक का प्रयोग करके अन्तरिक्ष को विजय करने का लक्ष्य रखा है । गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि देश भर मंक आज देशवासी 50 गुना ज्यादा मोबाइल डाटा का उपयोग विश्व में सबसे सस्ती दरों में कर रहे है, देश ने वर्ष 2014 के बाद सोलर उर्जा उत्पादन को दस गुना बढाया है तथा प्रतिदिन 27 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च मार्ग का निर्माण कर रहा हैं।
वन मन्त्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जहाँ आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण का ऐतिहासिक निर्णय लिया है वहीं इस बजट में अनुसूचित जाती के बजट में 35 प्रतिशत तथा अनुसूचित जनजाति के बजट में 28 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृधि की है। वन मन्त्री ने कहा कि आज प्रस्तुत किये गए बजट में देश को अगले पांच साल में पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया गया है जिसके लिए हर देशवासी बधाई का पात्र है।