• Mon. Nov 25th, 2024

एलइडी लाइट्स गायब होने को लेकर सदन में हंगामा

Byjanadmin

Feb 1, 2019

नगर परिषद सुंदरनगर की बैठक पार्षदों में हुई तू-तू, मैं-मैं

जनवक्ता ब्यूरो, मंडी
नगर परिषद सुंदरनगर की बैठक में एलइडी लाइट्स के सुंदरनगर शहर के विभिन्न वार्डो से एकाएक गायब हो जाने को लेकर सदन में खूब हो हल्ला हुआ। पार्षदों में खूब तू-तू मैं-मैं चली। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद की अध्यक्षा पूनम शर्मा ने बताया कि शहर के बीचों-बीच से एलइडी की लाइट का एकाएक गायब हो जाना चिंता का विषय है। इस संदर्भ में पुलिस में प्राथमिकता दर्ज करवा करके उचित कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही नई एलइडी लाइट लगवाई जाएंगी। जिससे एक तो बिजली की बचत होगी और धन का भी सदुपयोग होगा। दूसरी ओर सुंदरनगर शहर के विभिन्न वार्डो में पिछले तकरीबन 5 सालों से बिजली के खाली खड़े किए गए खंभों को लेकर भी पार्षदों ने कड़ी आपत्ति जताई। सदन में शासन और प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द ही सुंदरनगर शहर के खड़े पड़े खाली खंभों में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू नहीं की गई तो पार्षद किसी भी सीमा को लांघ सकते है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए। उस समय के नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत संबंधित वार्डो के पार्षदों की कारगुजारी पर भी खूब हो हल्ला बोला। उन्होंने बताया कि सुंदरनगर शहर में नियमों के विपरीत 5 से लेकर 7 मंजिला भवन तैयार कर दिए गए हैं। वहां पर भी बिजली पानी समेत अन्य तमाम पर्याप्त सुविधाएं हैं। यह सब नगर परिषद की ओर से एनओसी मुहैया होने के बाद ही संभव हो पाया है। जिसमें अधिकारियों की संलिप्तता साफ नजर आई है। लेकिन ऐसे में एनओसी जारी किए जाने को लेकर पार्षदों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में गरीबों के छज्जे तुड़वा दिए गए है। और रसूखदार लोगों के द्वारा कब्जा किए गए जगहों को बरकरार रखा गया है। जोकि तर्कसंगत नहीं है। बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना तक्सीम के भी पात्र लोगों को नगर परिषद की ओर से एनओसी की सुविधा मुहैया करवाई जाए ताकि यह लोग भी आराम से अपने भवनों का निर्माण कर सकें। इस बात को लेकर सभी पार्षदों ने सहमति जताई। बैठक में बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार चलाने के लिए दुकानों में बिजली पानी समेत अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए नगर परिषद अपने स्तर पर एनओसी देगी। पार्षदों ने बताया कि सुंदरनगर शहर में सफाई व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। नालियां गंदगी से भरी पड़ी है। रश्माई और पुराना बाजार के बुरे हाल बने हुए हैं। नालियों के ऊपर जाली तक नहीं लगी हैं। जिससे दुर्घटनाएं घटित होने का अंदेशा बना हुआ है। सदन में पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के खस्ताहाल भवन को लेकर भी गहरी चिंता व्यक्त की और छत के ऊपर टिन डालने पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई और पानी की टंकियों के के टूटे हुए ढक्कनों व कार्यालय के शौचालयों के खराब हालत को लेकर भी चिंता व्यक्त की। बैठक में कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, पूर्व उपप्रधान नरेश सेन, जेई राजेूंद्र गुलेरिया, राजू सेन, राम सिंह समेत विभिन्न वार्डो के पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *