• Mon. Nov 25th, 2024

पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग

Byjanadmin

Feb 1, 2019

मृतका तारा देवी के पति हेमराज और बेटी मुस्कान ने एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा से की मुलाकात

जनवक्ता ब्यूरो ,मंडी
बीती 21 जनवरी को सतलुज नदी से मिले महिला के शव मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में आज परिजनों ने एसपी मंडी से मुलाकात की और उचित कार्रवाही की मांग उठाई। बता दें कि मृतका तारा देवी मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के ध्वाल गांव की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार बीती 19 और 20 जनवरी को मृतका को एक व्यक्ति का फोन आया और वह उससे मिलने के लिए चली गई, लेकिन लौट कर वापिस नहीं आई।

सलापड़ पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई

परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद सलापड़ पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 21 जनवरी को तारा देवी का शव सतलुज नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका तारा देवी के पति हेमराज और बेटी मुस्कान ने आज एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा से मुलाकात की और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। परिजनों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने महिला को मिलने के लिए बुलाया था उसी ने साजिश के तहत हत्या की है। इनका कहना है कि यह बार-बार सलापड़ पुलिस चौकी में हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठा चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। अब इन्होंने एसपी मंडी से उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।

क्या कहते हैं एस पी

इस बारे में एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि अभी सीआरपीसी की धारा-174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होना बताया गया है।जबकि बिसरा रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिसरा रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *