केंद्र सरकार ने दो-तीन महीने बाद होने वाले आम चुनाव के लिए फेंका जाल
जनता अब जान चुकी है वो किसी भुलावे में नहीं आने वाली
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ये बजट नहीं, जुमलेबाजी का गट्ठर है। इससे बढिया जुमलेबाजी हो नहीं सकती। इस अंतरिम बजट के माध्यम से केंद्र सरकार ने दो-तीन महीने बाद होने वाले आम चुनाव के लिए जाल फेंका है ताकि मतदाता उसमें फंस कर फिर से उन्हें केंद्र की सत्ता पर काबिज कर दे। लेकिन ऐसा होने नहीं जा रहा। जनता अब जान चुकी है। वो किसी भुलावे में नहीं आने वाली। कहा कि ये सरकार जुमलेबाजी से आई थी और उसी से उसका अंत होगा। आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता डॉ तेज प्रताप पांडेय ने बिलासपुर से जारी बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ये जुमला नहीं तो और क्या है? कहते हैं कि किसानों को साल भर में 06 हजार रुपये दिए जाएंगे। डॉ तेज प्रताप पांडेय का सवाल है कि इससे क्या होगा। केंद्र सरकार के मानक के अनुसार ही एक परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे। क्या चार लोगों का खर्च साल में छह हजार में चल जाएगा? उन्होंने कहा कि इसी सरकार ने 2015 में घोषित किया था इन किसानों की सालाना आय के बाबत कि उनकी आय साल में 20 हजार रुपये प्रति वर्ष है। यानी 1700 रुपये प्रतिमाह। फिर सालाना छह हजार क्यों? कहा कि उन्होंने 2014 के चुनाव से पहले कहा था किसान की आय डेढ़ गुना कर देंगे, तो क्या ये हुआ डेढ़ गुना? इसे जुमला नहीं कहा जाए तो क्या कहा जाए? उन्होंने कहा कि जहां तक बेरोजगारी का सवाल है तो यह भी रिपोर्ट 24 घंटे पहले ही आई है जिसमें यह बताया गया है कि 45 वर्ष में बेरोजगारी शीर्ष पर पहुंच गई। इनके लिए क्या किया है इस अंतरिम बजट में? जहां तक पांच लाख रुपये तक की आय को करमुक्त करने का सवाल है तो इस मुद्दे पर तो इसी सरकार के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ब्लॉग में लिखकर यूपीए सरकार का मजाक उड़ाया था। अब क्यों? उन्होंने कहा कि ये कहते हैं कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार पर लगाम कसी गई। अरे इस नोटबंदी से 1.18 करोड़ युवाओं की नौकरी गई। वे बेरोजगार हुए। कारोबार मंदी के कगार पर पहुंच गया। कहा कि भ्रष्टाचार का बड़ा कारण तो इनकी फसल बीमा योजना बन गई है। उन्होंने इस योजना को स्वैच्छिक करने की मांग की। पांडेय ने कहा कि ये स्वास्थ्य की बात करते हैं, कहते हैं 22 एम्स खोलेंगे, अरे पांच साल में बिलासपुर के एम्स के लिए तो कुछ नहीं कर पाए। अभी तक बाउंडरी वाल ही लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा का युग अब समाप्त हो चुका है और अब ये जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है।