साढ़े तीन लाख करोड़ केवल दस बड़े व्यवसायिक घरानों को दिया गया पैसा
हिमाचल के मार्जिनल व छोटे किसानों को ठगा गया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
आज पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी से विधायक राम लाल ठाकुर के केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को जुमला बजट करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट से हिमाचल के मार्जिनल व छोटे किसानों को ठगा गया है। रेलवे के लिए भी हिमाचल प्रदेश को ठगा गया है।शिक्षा बजट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं कि गई। इस बजट में अनुसार एक तरफ तो साढ़े तीन लाख करोड़ केवल दस बड़े व्यवसायिक घरानों को दिया गया पैसा है तो दूसरी तरफ सवा अरब देश जनसँख्या को ठगा गया है। केंद्र सरकार ने अपना आखिरी और अंतरिम बजट पेश किया जी कि एक आम जनता के साथ छलावा मात्र है। इस बजट को देख के लगता है कि यह भाजपा की सरकार का अंतरिम बजट नहीं बल्कि अंतिम बजट ही सिद्ध होगा। यह बजट कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019 चुनावों के मद्देनजर आज संसद भवन में भाजपा का “जुमला पत्र ” जोर-शोर से पढ़ा ताकि लोग 2014 के जुमले भूल जाएं। इन “सपनों के सौदागरों” को चुनावों के बाद कांग्रेस सरकार 2019-20 का सम्पूर्ण बजट पेश करेगी। यह बजट लोंगो को गुमराह करनेवाला है। इस बजट में एक भी अच्छी रियायत नहीं है। राम लाल ठाकुर ने कहा इनकम टैक्स की छूट तो सबसे बड़ा जुमला है लेकिन क्या यह नोटबन्दी के बाद काफी है? उन्होंने सरकार से पूछा कि 500 रुपये किसानों के खाते में डालेगी, सम्मान से जीने के लिए इतनी रकम क्या काफी है? लेकिन आयकर छूट तो पहले से ही प्रस्तावित थी, नोटबन्दी के बाद से यह आयकर छूट करदाताओं के लिए एक झुनझुना मात्र है। बजट में एक बार फिर से बेरोजगारों से खिलवाड़ किया गया है। बजट में जहाँ बेरोजगारी दर पूर्व सरकार के समय जहाँ 2.1 प्रतिशत थी वहीं अब वर्तमान सरकार के समय 6.2 प्रतिशत हो चुकी है, जिसके लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। कुल मिला कर इस बजट में किसानों, छात्रो, माध्यमवर्गीय व गरीबी रेखा के नीचे रह रहे परिवारों को वोटों के लिए ठगा गया है। राम लाल ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भी कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार का भी बजट आने वाला है थोड़ा ध्यान रखे कि हिमाचल प्रदेश सरकार का बजट वास्तविक हो न कि केंद्र सरकार के जुमला पत्र की तरह हो। इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान, ब्लॉक कांग्रेस श्री नैना देवी जी के अध्यक्ष रणजीत ठाकुर भी मौजूद थे।