• Mon. Nov 25th, 2024

अंतरिम केन्द्रीय बजट से होगा सभी वर्गों का उत्थान : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Feb 2, 2019

पशुपालकों व मच्छुआरों को किसान का दर्जा मिलने से इस वर्ग को मिली भारी राहत

गरीब कामगारों को भी मिलेगी पेंशन

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

गरीबों, किसानों, युवाओं सहित सभी वर्गों को राहत प्रदान करेगा केन्द्रीय बजट। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने केन्द्रीय बजट आने के पश्चात् अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिद्ध कर दिया कि उनकी सरकार देश के सभी वर्गों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। सुभाष ठाकुर ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के उदेश्य से पशुपालकों व मच्छुआरों को किसान का दर्जा मिलने से न केवल इस वर्ग को भारी राहत मिली है बल्कि किसान कार्ड सहित किसानों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं व प्रोत्साहन के मिलने के चलते इनकी आर्थिकी में भी इज़ाफा होगा।
उन्होंने कहा कि 2.5 लाख रूपए की टैक्स सीमा को बढाकर अब 5 लाख रूपए वार्षिक आय सीमा कर देने से लगभग 3 करोड लोगों को लाभ मिलेगा तथा सामान्य बचत में निवेश करने पर आयकर में छूट का यह लाभ 6.5 लाख रूपए तक बढ जाएगा। उन्होने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने छोटे और सीमान्त किसानों के लिए अन्तरिम बजट में बडी राहत दी है। जिसके तहत 2 हैक्टेअर तक की ज़मीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रूपए सीधी मदद देने से 12 करोड से भी अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
उन्होने इस अवसर पर 60 साल की आयु पूरा कर लेने वाले 10 करोड पेंशन जैसी योजनाओं से वंचित गरीब कामगारों के लिए 3 हजार रूपए की मासिक पेंशन दिए जाने के पग की सराहना करते हुए कहा कि सरकार को सभी वर्गों के हित की चिन्ता है इसके लिए सर्वव्यापि बजट को प्रस्तुत किया गया है। उन्होनें कहा कि अंतरिम बजट में महिलाओं के हित का विशेष ध्यान रखते हुए ब्याज पर टीडीएस की कटौती की सीमा 10 हजार से बढाकर 40 हजार रूपए कर दी है जिससे महिला वर्ग में भी खुशी का भाव है। उन्होनें कहा कि उज्जवला योजना के तहत 6 करोड निशुल्क गैस कुनैक्शन बांटने के पश्चात् अगले वित वर्ष में 8 करोड एलपीजी कुनैक्शन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री के नए भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी वर्गों के उत्थान की कोशिशों सेे इस बजट के माध्यम से बढावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *