जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां प्रसिद्ध लेखक एवं प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के उप-समाचार संपादक ब्रहमानन्द देवरानी द्वारा लिखित कविता पुस्तक ‘कविता रह गई गांव में’ का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कविता पुस्तक कविता की जमीन को समृद्ध करने वाली है। उन्होंने कहा कि कविताओं को पढ़ते समय कवि की पर्यवेक्षण क्षमता, सौंदर्यबोध, शब्दों का अपनापन पाठकों को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि ऊपर से छोटी दिखने वाली ये कविताएं बड़ी चिंताओं को लिए हैं और पाठकों को एक नई दृष्टि व एक नया आलोक प्रदान करने वाली है।
ब्रहमानन्द देवरानी की ये कविताएं पहाड़ के जीवन के एक ओझल दृश्य को शामिल करती है। इन कविताओं में नई तकनीक व बाजार की बिड़मनाओं को बहुत बारिकी से दर्शाया गया है, जहां नई तकनीक से संवाद बढ़ा है, लेकिन संवेदनाएं गायब हो गई हैं यह भी कवितओं में दिखता है।